यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, अगस्त 06, 2022

48 घंटे में जेल में होगा श्रीकांत, नड्डा और योगी ने भी लिया संज्ञान

 खुद को भाजपा का नेता बताकर एक महिला से बदसलूकी करने और रौब झाड़ने वाला स्थानीय नेता श्रीकांत त्यागी वीडियो वायरल होने के बाद से फरार है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. उसकी दबिश के लिए पुलिस ने 4 टीमें गठित की हैं. पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की पत्नी और ड्राइवर समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि श्रीकांत की तलाश जारी है.ये पूरा मामला नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी का है. यहां श्रीकांत त्यागी और एक महिला के बीच पार्क में अतिक्रमण को लेकर बहस हुई और उसके बाद श्रीकांत त्यागी ने महिला के साथ बदसलूकी की. इसका वीडियो वायरल हो गया.नोएडा से भाजपा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी पहुंच चुके हैं. सोसायटी के कॉमन एरिया में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद हैं. पीड़ित महिला ने महेश शर्मा से बात करते हुए बताया- मैं माली से बात कर रही थी. वो गाली देने लगे. उसे जेल जाना चाहिए, जो भी अतिक्रमण है उसे तुड़वाया जाना चाहिए. सोसायटी की सचिव यहां रहने लायक नहीं हैं. इनके चचेरे भाई अथॉरिटी में हैं, शायद इसलिए कार्रवाई नहीं हुई. यहां मौजूद महिलाओं ने बताया कि जिस वक्त ये विवाद हुआ उस समय कई महिलाएं वहां मौजूद थीं. उनका कहना कि जिस भाषा का प्रयोग हुआ वो सुनकर सभी स्तब्ध रह गई.पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की गाड़ियों को जब्त कर लिया है. त्यागी की कुल 4 गाड़ियों को जब्त किया गया है. इसमें से एक गाड़ी फॉर्च्यूनर है.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top