रोहतास जिले के काराकाट तथा कोचस में हो रहे मौत से दहशत माहौल बना हुआ है। दरअसल रोहतास जिले में इन दिनों संदिग्ध रूप से मौत होने का सिलसिला जारी है लेकिन यह मौत कैसे हो रही है इसका स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पा रहा है .मौत को लेकर जितनी मुंह उतनी बात कही जा रही है रोहतास जिले के कोचस में पिछले सप्ताह तीन भाइयों समेत 4 की मौत के कारणों का स्पष्ट भी नहीं हुआ कि जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री गांव में पिछले 24 घंटे में चार की मौत सहित दो लोगों की आंख की रौशनी चल जाने से दहशत का माहौल बना हुआ है प्रशासन पुलिस भी इन मौत का कारण स्पष्ट नहीं बता रहा है लेकिन कोई इसे शराब पीने की मौत की बात कर रहा है तो कोई इसे संदिग्ध मौत मान रहा है। पिछले सप्ताह चार मौत में कोचस पुलिस ने 2 शवों का पोस्टमार्टम कराया था तो वही काराकाट थाना पुलिस ने आज एक शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें