सीएम के जनता दरबार में गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़ी शिकायत सुन रहे हैं। गोपालगंज के एक कारोबारी ने मुख्यमंत्री से जमीन माफियाओं की शिकाय़त की। कारोबारी ने कहा कि गोपालगंज बस स्टैंड के पास हमारी जमीन है। उस पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। उल्टें हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हम छोटा व्यवसाय करते हैं और समाजिक कार्य करते हैं। भू-माफिया से हम परेशान हैं। हमारी जान को खतरा है। ऐसे में सरकार हमारी मदद करे..सीएम के जनता दरबार में एक युवक ने नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगाई। युवक ने मुख्यमंत्री से कहा कि हमें अपहरण के केस में फंसाया जा रहा. हमें केस से बचाइए..वहीं, पूर्णिया से आये दो लोगों ने जमीन कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई..जनता दरबार में नौबतपुर के एक भू-माफिया सुनील कुमार की शिकायत दर्ज कराई गई..मुख्यमंत्री से कहा कि भूमाफिया ने फुलवारीशरीफ में हमारा 2 कट्टा जमीन पर कब्जा जमा लिया है। इस काम में फुलवारीशरीफ की पुलिस,सीओ और डीएम ऑफिस का स्टाफ मिला हुआ है...
Live News
सोमवार, जुलाई 04, 2022
सीएम के जनता दरबार में भू-माफियाओं,पुलिस,सीओ की शिकायत
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें