यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, जून 30, 2022

डायबिटीज से किडनी हो जाएगी फेल

 जब भी किसी को कोई बीमारी होती है तो उसे शरीर में कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं. इन लक्षणों से वह समझ जाता है कि कुछ तो गड़बड़ी है. इसके बाद वह लक्षण के आधार पर उस बीमारी का इलाज करता है. कुछ बीमारियां ऐसी भी होती हैं  जिनके लक्षण जल्दी समझ नहीं आते या फिर काफी समय बाद लक्षण नजर आते हैं.  डायबिटीज भी ऐसी ही एक बीमारी है जिसके लक्षण इतनी जल्दी नजर नहीं आते. डायबिटीज वाले हर 3 में से लगभग 1 वयस्क को किडनी की बीमारी होती है. डायबिटिक किडनी डिसीज तब होती है जब  किडनी के फिल्टर (ग्लोमेरुली) डैमेज हो जाते हैं और किडनी खून से यूरिन में असामान्य मात्रा में प्रोटीन रिलीज करने लगती है. यह स्थिति शरीर के लिए खतरनाक हो सकती है. अगर इलाज ना किया जाए तो किडनी भी फेल हो सकती है. हालांकि डायबिटीज के लक्षण शुरुआत में इतने खतरनाक नहीं  होते लेकिन समय के साथ ये गंभीर स्थिति पैदा कर सकते हैं. अगर डायबिटीज की समस्या बढ़ जाती है तो इसके लक्षण चेहरे पर भी नजर आ सकते हैं अगर किसी को डायबिटीज की बीमारी बढ़ जाती है तो आंखों के आसपास सूजन आ जाती है.इसका सीधा मतलब यह हो सकता है कि डायबिटीज के कारण किडनी पर भी असर हो रहा है .टाइप वन डायबिटीज के रोगियों में टाइप टू डायबिटीज वाले रोगियों की तुलना में किडनी से संबंधित बीमारियों की संभावना अधिक होती है. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top