राजस्थान के उदयपुर में हुई एक टेलर की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. हत्यारे कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में घुसे थे. टेलर की हत्या के बाद हत्यारों ने ऑनलाइन वीडियो भी शेयर किया.इसमें वे कह रहे हैं कि उन्होंने इस्लाम का बदला लेने के लिए ये कदम उठाया. उधर, इस हत्याकांड के बाद उदयपुर में हिंसा के भी कुछ मामले सामने आए. इसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. बताया जा रहा है कि टेलर कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी.और सुरक्षा मांगी थी. हालांकि, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में अब पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं.राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले में जांच करेगी. NIA ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है..
Live News
बुधवार, जून 29, 2022
उदयपुर में एक टेलर की बेरहमी से हत्या को लेकर पूरे देश में तनाव का माहौल
Labels:
breakiingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakiingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें