यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, मई 28, 2022

EOU की टीम ने राजस्‍व अधिकारी के आवास पर छापेमारी की

 बिहार के अररिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. EOU की टीम ने राजस्‍व अधिकारी के आवास पर छापेमारी की है. सूत्रों का कहना है कि छापा मारने वाली टीम ने राजस्‍व अधिकारी के आवास से कई महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज जब्‍त किए हैं. माना जा रहा है कि यह रेड बिहार लोकसेवा आयोग प्रश्‍नपत्र लीक मामले में की गई है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि राजस्‍व अधिकारी के आवास पर छापेमारी क्‍यों की गई. बता दें कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम प्रदेश के कई हिस्‍सों में लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में कुछ हाईप्रोफाइल गिरफ्तारियां भी की गई हैं.




जानकारी के अनुसार, ईओयू की टीम ने भरगामा में नियुक्‍त राजस्‍व पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह के आवास पर छापा मारा है. राहुल कुमार रानीगंज में एक किराये के मकान में रहते हैं. अचानक से पटना से आई ईओयू की टीम उनके आवास पर पहुंच गई. इसमें स्‍थानीय पुलिस की मदद ली गई थी. बताया जाता है कि रेड डालने वाली टीम ने तकरीबन 20 से 25 मिनट तक उनके आवास की तलाशी ली और कई महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज जब्‍त कर चलते बनी. सूत्रों की मानें तो राजस्‍व पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह के आवास से ईओयू की टीम ने पैन कार्ड, बैंक पासबुक और क्‍वेश्‍चन पेपर जब्‍त किया है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top