यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, मई 28, 2022

किशोरी के घर में घुसकर तेजाब से हमला,एसिड अटैक में किशोरी बुरी तरह से झुलस गई

 बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक किशोरी के घर में घुसकर उनपर तेजाब से हमला किया गया है. एसिड अटैक में किशोरी बुरी तरह से झुलस गई है. गंभीर रूप से घायल पीड़िता को पटना AIIMS के प्‍लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है. अचानक हुए एसिड अटैक से किशोरी के परिवारवाले भी सकते में आ गए. एसिड अटैक की सूचना मिलते ही स्‍थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई. बता दें कि एसिड अटैक से जुड़े मामलों में बेहद ही सख्‍त सजा का प्रावधान किया गया है. इसके बावजूद तेजाब हमला से जुड़ी घटनाएं थम नहीं रही हैं.




जानकारी के अनुसार, तेजाब हमले की यह घटना मुजफ्फरपुर के कुढ़नी इलाके की है. बताया जाता है कि देर रात एक लड़का पीड़िता के घर में घुसा और उन पर तेजाब से हमला कर दिया. एसिड अटैक की घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर युवक आराम से चलता बना. लड़की के चीखने-चिल्‍लाने पर परिजन वहां पहुंचे तो सन्‍न रह गए. आनन-फानन में किशोरी को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्‍हें पटना एम्‍स रेफर कर दिया गया. फिलहाल 17 वर्षीय किशोरी का पटना एम्‍स के सर्जरी डिपार्टमेंट में इलाज चल रहा है. किशोरी की मां की मृत्‍यु हो चुकी है और पिता शहर की ही एक दुकान में काम करते हैं. पीड़िता ने मैट्रिक करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top