राजधानी पटना में हत्या की घटनाओं में फिर इजाफा हो गया है। बुधवार को पटना सिटी इलाके में एक तेल कारोबारी की गोली मार हत्या कर दी गई है। वहीं इस दौरान बदमाशो दो अन्य लोगों को भी गोली मारी है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत तेल कारोबारी का नाम प्रमोद बंग्ला बताया गया है।
घटना के बाद बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने अशोक राजपथ पर आवाजाही ठप कर दी है. प्रमोद बंग्ला पटना सिटी के बड़े व्यावसायी माने जाते हैं। बुधवार को चौक थाना क्षेत्र के मिर्चाई गली के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिसके बाद वह वहीं पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हत्या की घटना के बाद यहां के ग्रामीणों ने अशोक राजपथ को पूरी तरह से जाम कर दिया है। उनकी मांग है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें