केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बुधवार को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते देना का फैसला लिया गया है। वहीं जनवरी और फरवरी 2022 का एरियर भी मिलेगा।
नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से लागू होगा..मोदी सरकार के इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा...केंद्र सरकार के खजाने पर प्रति 10,000 करोड़ रुपये का बोझ आएगा..सरकार ने अब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया गया है. इससे पहले 31 फीसदी का प्रावधान था. साथ ही अप्रैल के महीने में कर्मचारियों को उनके पिछले 3 महीने का सारा एरियर भी दिया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें