महाशिवरात्रि महोत्सव शोभयात्रा सिमली स्थित प्राचीन शिव मंदिर से निकाली गई जो गायघाट गौरीशंकर मंदिर जाकर समापन हुआ....इस शोभा यात्रा के स्वागत में स्थानीय बिहार प्रदेश के सबसे बड़ा निकालने वाली श्री राम नबमी शोभायात्रा की ओर से श्रीराम जन्मोत्सव समिति मच्छरहट्टा कार्यालय पर फूल माला एवं अंगबस्त्र के साथ शोभायात्रा में शामिल सभी गण्य मान्य सद्यस्य का सम्मानित एवं स्वागत किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राजेश कुमार चंद्रबंशी जी ,,उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ,,चुन्नू चन्द्रबंशी,,बिनय कुमार बिट्टू,, श्रवण कुमार चन्द्रबंशी,, संतोष कुमार सोनू,, शंकर मेहता,,बाबु भाई,, गौरब कुमार,, बीरेंद्र कुमार पप्पु,,भरत प्रसाद,, पुरुषोत्तम यादव,, विजय राज,, कीर्ती यादव,,दीपक कुमार,, सागर राज,,प्रेम प्रकाश मेहता,, जय कृष्णा प्रसाद चन्द्रबंशी,, अरविंद यादव,, गुड्डू लहेरी,, राहुल कुमार,,बद्रीनाथ गुप्ता,, सूरज साह,, अभिषेक चन्द्रबंशी,, नैयर ईकबाल,, प्रभाकर मिश्रा,, लड्डु चन्द्रबंशी,, राज कुमार चन्द्रबंशी,,एवं बहुत सारे समिति की सक्रिय सद्यस्य ने हर हर महादेव नारे के साथ अतिथियों का स्वागत किया।।
राज कृष्णन, प्लस न्यूज़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें