किंग ऑफ डिस्को पॉप' बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. भारत में यह 80 और 90 के दशक में अपने डिस्को म्यूजिक के लिए खूब जाने जाते थे.मुंबई के अस्पताल में बप्पी दा ने अंतिम सांस ली. वह obstructive sleep apnea जैसी बीमारी से जूझ रहे थे.सोशल मीडिया पर बप्पी दा की बेटी रीमा लाहिड़ी की एक फोटो सामने आई है. वह पिता के शव के पास फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं .रीमा का रो-रोकर हाल बुरा हो रहा है. वह मान ही नहीं पा रही हैं कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं .बप्पी दी ने आखिरी सांस बेटी रीमा की बाहों में ही ली. रीमा ही आखिरी इंसान रहीं, जिससे बप्पी दा बात कर रहे थे..पिछले साल बप्पी दा कोरोनावायरस की चपेट में आए थे. इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब होती चली गई..बप्पी लाहिड़ी के बेटे बप्पा लाहिड़ी के विदेश से लौटने के बाद गुरुवार को बप्पी दा का अंतिम संस्कार किया जाएगा..
Live News
बुधवार, फ़रवरी 16, 2022
किंग ऑफ डिस्को पॉप' बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें