यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, जनवरी 28, 2022

पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील ने खान सर से किए सवाल, पढ़े पूरी खबर

पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील मणि भूषण प्रताप सेंगर ने रिजल्ट धांधली मे छात्रों के बवाल पर कहा कि मेरा खान सर सहित सभी पूजनीय शिक्षकों एवं माननीय जनप्रतिनिधियों से एक नम्र निवेदन है कि अगर वे वाकई में छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस आंदोलन में सपोर्ट कर रहे हैंl तो वे न्यायालय की शरण में क्यों नहीं जाते हैं? अगर वाकई में छात्रों की भलाई कि आपकी मंशा है तो माननीय न्यायालय में जाएं l कृपया कर छात्रों के भविष्य को बचाने और बनाने का प्रयास करे l

छात्रों के भविष्य की वर्तमान आंदोलन के राजनीतिक रूप लेने के पहले माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं पटना उच्च न्यायालय को स्वतः इस मामले पर संज्ञान लेने की कृपा करनी चाहिए l नहीं तो छात्रों को कुछ फायदा हो या नहीं छात्रों का भविष्य सुधरेगा या नहीं पर कुछ लोगों की राजनीति और राजनीतिक मंशा जरूर चमक जाएगी l हमारे पास न्यायापालिका है कानून हाथ मे ना लेकर कानून की शरण में जाना चाहिए l मेरा भारत के सर्वोच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय से आग्रह है कि छात्रों के भविष्य के लिए वर्तमान मुद्दे पर स्वतः संज्ञान लेने की कृपा करें l क्योंकि वर्तमान आंदोलन से छात्रों का भविष्य तो नहीं चमकेगा, पर कुछ लोगों की राजनीति जरूर चमक जायेगी और ऐसा हो भी रहा है lत्छात्रों  से भी कानून हाथ मे ना लेने की अपील करता हूं..



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top