बिहार मे अपराधियों का बोलबाला लगातार जारी है, प्रतिदिन बाइक चोरी, मोबाइल या चेन छिनतई, घर मे चोरी की घटना मे लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताज़ा मामला सोनपुर से सामने आ रहा है जहाँ बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक जिसका नाम मुकुल सिंह है (पिता -ह्रदय सिंह )का मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. रविवार देर रात युवक हाजीपुर से अपने घर सोनपुर गंगाजल गाँव जा रहा था तभी उसने देखा कि भरपूरा के पास 3 अपराधी एक पिकअप को घेरे हुए है जिसके बाद वो डर से अपने बाइक को वही छोड़कर खेत की ओर छुप गया, वापस आने पर उसका बाइक वहा नहीं था. जिसका लिखित शिकायत उसने थाने मे जाकर किया. पुलिस ने मामला दर्ज़ कर छान बीन मे जुट गई है.
प्लस न्यूज़, सोनपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें