मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर सेल्फी दो लोगों की मौत का कारण बनी. यह घटना न्यू भेड़ाघाट के धुंआधार झरने की है,जहां पर मुंबई के घाटकोपर से एक परिवार पिकनिक मनाने पहुंचा था. पुलिस के मुताबिक, सास हंसा सोनी अपनी होने वाली बहू रिद्धि के साथ झरने के बेहद नजदीक एक चट्टान पर सेल्फी ले रही थीं.तभी सास का पैर फिसला और दोनों नर्मदा नदी के तेज बहाव में बह गईं. सास का शव मिल गया लेकिन होने वाली बहू की तलाश जारी है.पुलिस के मुताबिक, सास हंसा सोनी अपनी होने वाली बहू रिद्धि के साथ झरने के बेहद नजदीक एक चट्टान पर सेल्फी ले रही थीं.तभी सास का पैर फिसला और दोनों नर्मदा नदी के तेज बहाव में बह गईं. सास का शव मिल गया लेकिन होने वाली बहू की तलाश जारी है.एसई लेखराम सिंह ने बताया कि गोताखोर और होमगार्ड की मदद से देर रात हंसा सोनी का शव पानी से निकाल लिया गया लेकिन बहू की तलाश की जा रही है.
Live News
शनिवार, जनवरी 08, 2022
सेल्फी लेते वक्त सास और होने वाली बहू नदी में गिरीं
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें