देश की राजधानी दिल्ली में रात 10 बजने के साथ ही 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो चुका है...कोरोना की तीसरी लहर से जनता को सुरक्षित रखने के मकसद से यह कर्फ्यू शुरू किया गया है...अभी रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा.इस दौरान लोगों को बेवजगह घर से बाहर घूमने की इजाजत नहीं होगी. सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही सोमवार सुबह तक आ जा सकेंगे.किसी इमरजेंसी में मान्य आईडी कार्ड के साथ आप निकल सकेंगे. अगर आप जरूरी सेवा से जुड़े नहीं हैं तो बेवजह दिल्ली नहीं जा पाएंगे. इसके लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज या पास या पहचान पत्र होना चाहिए.वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मेट्रो सर्विस लोगों को मिलती रहेगी.बाजार बंद रहेंगे. सिर्फ जरूरी सामान जैसे- राशन, दवा की दुकानें खुल सकती हैं. होटल-रेस्टोरेंट खुले रहेंगे, लेकिन बैठकर खाने-पीने की सुविधा नहीं मिलेगी. यानी सिर्फ पैक कराके खाना ले जा सकते हैं...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें