इंडियन
रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC), भारत सरकार का उद्गम ने पर्यटकों के मांग पर कोडरमा होते हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एवं शिर्डी ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ पश्चिम भारत दर्शन के लिए आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। इस ट्रेन का प्रतिदिन का किराया रुपया 900/- + GST प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के दर से लिया जाएगा यह ट्रेन दिनांक 17. 12 2021 को धनबाद से खुलेगी तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए दिनांक
29.12. 2021 को वापस लौटेगी यह पूरी यात्रा 12 रात 13 दिन की होगी और इसका कुल किराया
सभी कर सहित 12285 है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें