1......
वार्ड 57 स्थित सादिकपुर लंगरु अखाड़ा पटना सिटी स्थित जदयू कार्यकर्ता राजकुमार चौधरी के निजी आवास पर जदयू कार्यकर्ता की बैठक आगामी 31अगस्त दिन मंगलवार को जदयू सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए आयोजित की गई । इस बैठक की अध्यक्षता जदयू नेता राजकुमार चौधरी और बैठक का संचालन वरिष्ठ जदयू नेता कन्हाई पटेल ने किया । इस बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबसे राय मांगी गई । सबने बारी बारी से अपनी बात रखी । इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जदयू पटना सिटी के समस्त कार्यकर्ताओ को शामिल कर विकसित बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सपनो को साकार करने के दिशा में सकारात्मक ऊर्जा से जनसरोकार से जुड़ने के लिए आमजनों को जोड़ने पर बल दिया जाएगा । और कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कार्यकर्ताओ में जिम्मेदारी बांटी गई । कार्यकर्ताओ का जोश चरम पर है ।
कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने के लिए जनसम्पर्क का भी सहारा लेंगे । और प्रचार गाड़ी भी निकाला जाएगा । सर्वसम्मति से सारे निर्णय निर्धारित कर जदयू कार्यकर्ता अपने अपने काम में आज से ही जुट जाएंगे । इस बैठक में मुख्यवक्ता के रूप में कन्हाई पटेल , राजकुमार चौधरी ,राजमणी पण्डित , ऋषिराज मिश्रा ,आनन्द कुमार , संजय कुमार मेहता , संजीव कुमार ,विजय पटेल , सन्तोष कुमार , रंजीत कुमार ,मन्नू कुमार , कृष्णा पटेल इत्यादि कार्यकर्ता ने अपनी अपनी राय रखी ।
2.....
प्रकाश नाथ गोविंद बाग मंदिर चौधरी गली जीर्णोद्धार समिति द्वारा अति प्राचीन श्री कृष्ण जी की एवं राधा जी मूर्ति का शुद्धिकरण एवं छठी की पूजा आयोजित की गई आचार्य गब्बर बाबा देखरेख में मुख्य यजमान शशि शेखर रस्तोगी जी द्वारा भगवान को दूध दही से स्नान कराकर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई इसके बाद मूर्ति को अपने स्थान पर रखा जाएगा आज के दिन भगवान का जन्मोत्सव के उपलक्ष का छठी पूजन होता है समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संजय प्रकाश ने बताया कि काफी दिनों से मंदिर जर्जर स्थिति में था इस कारण से जन्म उत्सव धूमधाम से नहीं हो पा रहा था इसलिए छठी पूजन का आयोजन किया गया कल जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान का जन्म उत्सव मनाया जाएगा
इस अवसर पर संध्या 7:00 बजे से स्थानीय भक्तों द्वारा भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा आज भक्तों द्वारा दिन भर मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सजाया जा रहा है मुख्य समारोह 31 अगस्त को नंद उत्सव के साथ होगा महोत्सव को सफल बनाने में उपाध्यक्ष संजीव देवड़ा सूरज कुमार आशीष जॉनी चुन्नू यादव राजू यादव मनीष कुमार कैलाश मुखिया सक्रिय थे...
3.....
पटना सिटी के अगमकुआं बीजेपी महिला मण्डल की अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व मे बैठक व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे वार्ड 57 की पार्षद स्मिता रानी, राजू मेहता, सुधा राव, शशि वाल्डीहार सहित दर्जनों बीजेपी नेता व नेत्री उपस्थित हुए, कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया...
4.....
दरभंगा में कार्यरत एग्जेक्युटिव इंजीनियर के आवास पर छापेमारी में निकला 49 लाख सहित अन्य कागजात बरामद
दरभंगा में कार्यरत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकाने से पुलिस की छापेमारी में और 49 लाख बरामद. आपको बता दें कि छापेमारी में दरभंगा और पटना में छापेमारी, प्रोपर्टी के कई कागज़ात मिले, इनकम टैक्स, आर्थिक अपराध इकाई और जिला पुलिस कर रही कार्रवाई
ग्रामीण कार्य विभाग दरभंगा में कार्यरत एग्जेक्युटिव इंजीनियर अनिल कुमार के ठिकाने से 49 लाख रुपये और बरामद हुए हैं। इससे पूर्व शनिवार को मुज़फ़्फ़रपुर के फकुली ओपी क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान उसके स्कार्पियो से 18 लाख रुपये मिले थे. अबतक कुल बरामद राशि 67 लाख रुपये हो गयी है. साथ ही कुछ कागजात भी मिला है.. SSP जयंत कांत के निर्देश पर ASP वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने टीम के साथ शनिवार देर रात इंजीनियर के दरभंगा स्थित निजी क्वार्टर पर छापेमारी की। वहां से 48 लाख रुपये कैश और प्रोपर्टी के कागजात मिले। इसके बाद पूछताछ की गई.
5....
समस्तीपुर जिले में बढ़ते अपराध के बाद अब पुलिस सजग हो गई है।अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बैंक लूट मामले को पुलिस ने उद्धभेदन किया है। पुलिस ने चार अपराधी के साथ तीन पिस्टल व लूट के 11 लाख 10 हजार रुपए बरामद किए हैं। बताते चले कि घटना बीते 7 अगस्त को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 16 लाख 76 हजार रुपए की लूट हुई थी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी टीम गठित कर अनुसंधान में जुटी हुई थी।पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर मोबाइल सर्विलांस के आधार पर अपराधियों तक पहुंची जिसमें एक ही गांव के चार युवकों को गिरफ्तार किया,जो उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली गांव का रहने वाला है। वही इस संदर्भ में सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि पूर्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो बैंक लूट की घटना को इन्हीं दोनों के द्वारा ही अंजाम दिया गया था। जिसमें मुफ्फसिल थाना इलाके के बिशनपुर में दक्षिण ग्रामीण बैंक में और चांदनी चौक पर एसबीआई में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद इन लोगों ने मुसरिघरारी थाना इलाके के हरपुर ऐलॉथ स्तिथ बैंक ऑफ इंडिया में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया ।गहन पूछताछ के दौरान युवक ने कबूल किया कि तीनों बैंक में इसी गांव के ही चारों युवक मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ में यह पता चला कि यह लोग पेशेवर अपराधी नहीं है यूट्यूब पर वीडियो देखकर बैंक लूट की योजना बनाई और तीन बैंक को निशाना बनाकर लूट लिया । बहरहाल चारों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है । वही इस अनुसंधान में सदर डीएसपी के नेतृत्व में विक्रम आचार्य मुसरीघरारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह,विश्वजीत कुमार,शिव भारती,मुकेश कुमार संदीप पाल रजनीश कुमार के साथ डी आई यू टीम शामिल थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें