यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, अगस्त 28, 2021

सरकार में कार्यरत अधीक्षण अभियंता के वाहन से 18 लाख जब्त



मुज़फ़्फ़रपुर : वाहन जांच के दौरान एक सरकारी विभाग के इंजीनियर की स्कॉर्पियो वाहन से भारी मात्रा में नगद बरामद किया गया है. एएसपी इमरान मसूद ने किया इसकी पुष्टि. बताया गया कि अब तक की हुई गिनती में 18 लाख की बरामदगी की पूष्टि हो चुकी है. मामला मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले की सीमा पर स्थित कुढ़नी थाना क्षेत्र के फकुली ओपी NH 77 चेक प्वाइंट की है, जंहा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यह राशि बरामद की है. मामले में आगे की पूछताछ और करवाई किया जा रही है. बताया गया कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति दरभंगा जिला में ग्रामीण कार्य विभाग में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत हैं, अपने स्कार्पियो से पटना की ओर जा रहे थे उक्त स्कार्पियो के डिक्की में एक बैग में राशि रखी हुई थी फिलहाल अधीक्षण अभियंता को हिरासत में लेकर पुलिस राशि के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है और इस राशि को जब्त कर लिया गया है साथ ही वाहन के चालक को भी हिरासत में लिया गया है.

इस मामले में एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि फकुली ओपी के चेक प्वाइंट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था, उसी दौरान उक्त स्कार्पियो से लग्भग 18 लाख जब्त किया गया. आगे की करवाई किया जा रहा रहा है वही चालक को भी हिरासत में लिया गया है.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top