यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, जुलाई 06, 2021

दिनभर की बड़ी खबर



पटना मे चिराग पासवान ने प्रेस वार्ता कर अपने चाचा और CM पर जमकर हमला बोला.. मेरे चाचा ने चिराग पर नहीं रामविलास पासवान के ऊपर पीठ में खंजर चलाबने का काम किया.. नीतीश कुमार ने हमारे नेता को अपमानित करने का काम किया और ये लोग उनके साथ जा कर बैठ गए हैं यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने पार्टी को तोड़ने का काम किया। इससे पहले भी वह पार्टी तोड़ने का काम कर चुके हैं.. हमारे प्रदेश को इस बदहाल स्थिति में लाने वाले हमारे मुख्यमंत्री जो अपने आप को विकास पुरुष कहते हैं उनके समय में एक ऐसा अस्पताल नहीं बना। 9 दिनों तक पटना बारिश में डूबा रहा हमने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया... रामविलास पासवान का बेटा हूं शेर का बेटा हूं मेरे लिए मंत्री पद मायने नहीं रखता.. इलेक्शन कमिशन में भी अगर जाकर पूछा जाएगा तो पता चलेगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है

 

 

राजधानी पटना से उत्तर बिहार को जोडने वाले व बिहार की लाइफ लाइन माने जाने वाले महात्मा गांधी सेतु पर महाजाम लगा है, जिससे विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। मिली खबर के अनुसार बीती रात से ही सेतु पर महाजाम लगा हुआ है….सेतु पर बीती रात कई वाहन खराब हो गये हैं, लगातार सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। हालांकि यातायात विभाग के अधिकारी लगातार जाम से निजात दिलाने के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन सड़क जाम की समस्या लगातार जारी हैइस महाजाम में फंसने के कारण कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गयी हैं, जिससे यात्रियों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है....


बिहार प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा मंगलवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गये। उनके साथ पार्टी के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा भी रवाना हुए। ज्ञात हो कि आगामी सात जुलाई को राहुल गांधी के साथ दिल्ली में बिहार के कांग्रेस के सभी विधायक और विधान पार्षद के साथ बैठक होनी हैमदन मोहन झा ने इस बारे में बताया कि यह बैठक औपचारिकता के रूप में हो रही है। राहुल गांधी के साथ हो रहे बैठक का एजेंडा तय नहीं है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन पर चर्चा होगी या नहीं, यह वहां जाने के बाद पता चलेगा.. जबकि विधायकों के टूट के विषय पर उनका कहना था कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। कांग्रेस से कोई भी विधायक टूटने वाला नहीं है। यह जदयू के द्वारा फैलाई जाने वाली झूठी बात है।

dkaxzsl cSBd ij lehj flag dk vk;k c;ku

 

बिहार में बाढ़ के कारण हालात भयावह हो चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कई जिलों का एरियल सर्वे करने वाले हैं. हवाई सर्वेक्षण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से रवाना हो चुके हैं. उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद हैं. सीएम नीतीश आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले का जायजा लेंगे बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ नीतीश कुमार उन इलाकों में सुरक्षात्मक कार्य और प्रभावितों तक मदद पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी करेंगे. बिहार के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. नेपाल और उसके तराई वाले इलाकों में लगातार हुई भारी बारिश की वजह से कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इससे तटबंध वाले इलाकों में पानी प्रवेश कर चुका है. कई जगहों पर तटबंध टूटने के कारण गांव में पानी फैला हुआ है. चंपारण का इलाका बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित हुआ है.


जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधान पार्षद प्रो0 रणबीर नंदन ने गांवों में बढ़ती महंगाई के आंकड़ों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि गांव ही खाद्य पदार्थों को उत्पादन करने वाले हब हैं। महंगाई के जो आंकड़े सामने आए हैं, उनमें शहरी भाग से अधिक गांवों पर प्रभाव पड़ा है। इसका मतलब साफ है कि गांव में जिन चीजों का उत्पादन हो रहा है, वह महंगे नहीं हुए। बाहर से जो चीजें गांव तक पहुंच रही हैं, उन पर महंगाई का असर सबसे अधिक है। इस सबके पीछे पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमत है। इससे ट्रांसपोर्टेशन काॅस्ट बढ़ रहा है, नतीजा महंगाई के रूप में सामने आ रहा है

Ck<+r

 

पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. ताज़ा मामला पटनासिटी के आलम गंज थाना क्षेत्र के बेलबर गंज इलाके में सामने आया है. जहाँ अज्ञात अपराधियो ने मिथलेश गोप नाम के एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना से जहाँ इलाके में अफरा तफरी मच गयी. वहीँ इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.


कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद नीतीश सरकार ने अनलॉक विचार की गाइडलाइन जारी कर दी है. सरकार में दसवीं के ऊपर के शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाजत दी है लेकिन कोचिंग संस्थानों को अभी भी राज्य में खोलने की इजाजत नहीं मिली है. ऐसे में कोचिंग के धंधे से जुड़े लोगों का दम फूलने लगा है. बीते साल और इस साल कोरोना की वजह से कोचिंग का धंधा चौपट हो चुका है. ऑनलाइन क्लासेज के जरिए कोचिंग संस्थान वह मुनाफा नहीं कमा पा रहे जो अब तक उन्हें मिलता रहा है इधर कोचिंग संस्थानों के संचालकों की मांग है कि जिस तरह दूसरे राज्य जैसे तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में कोचिंग संस्थान खोलने की अनुमति दी गई उसी तरह बिहार में भी कोचिंग संस्थान खोलने की अनुमति दी जाए. पिछले दो साल में कोचिंग संस्थान के संचालकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. कोचिंग सेंटरों का किराया, स्टाफ का वेतन, बिजली बिल और अन्य खर्चों के भुगतान करने की बड़ी समस्याएं सामने खड़ी है. पिछले डेढ़ साल से कोचिंग संस्थाओं को एक पैसे की भी आमदनी नहीं हुई है

d

 

6 जुलाई को पटना नगर निगम एवं भामाशाह फाउंडेशन के द्वारा शहर वासियों के लिए 15 रुपये में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसका शुभारंभ महापौर सीता साहू एवं नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के हाथों किया जाएगा

15 :

i

 

भारत फाईनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कम्पनी के कर्मी से लूट कांड का पुलिस ने किया उदभेदन सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने अपने कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कांड का उदभेदन एवं लूटे गए सामानों की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान मानव जीत सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर बंगरा थाना के थाना अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी एवं डीआईंयू के टीम के सदस्यों द्वारा तकनिकी सहयोग, आसूचना संकलन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का खुलासा करते हुए कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ की गई

d


पूर्णियाँ के हाट थाना क्षेत्र के पशु पालन कार्यालय के समीप पशु तस्कर करते हुए बोलेरो में सवार को युवकों ने पकड़वाया घटना है पूर्णिया के haat थाना क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी में पशु तस्कर लगभग 170 बकरे बकरियों को लेकर अवैध तरीके से बंगाल जा रहे थे,,बोलेरो वैन में ओवरलोडिंग की वजह से 10 बकरियों की जान भी चली गई जिसे फेंकने के लिए सुनसान जगह देखकर चालक फेकने लगा जिस क्रम में कुछ युवक की नज़र पड़ गई,, कुछ युवाओं के मुस्तैदी की वजह से यह पशु तस्कर थाना चौक पर पहले युवाओं के गिरफ्त में आया फिर युवाओं ने पशु तस्कर को उसके गाड़ी समेत पशुपालन विभाग के कार्यालय में ले जाया गया..जिसके बाद k haat थाना को सूचना दी गई..थाने से आए हुए पुलिसकर्मियों ने बाकी  कानूनी प्रक्रिया पूरी की

Ikwfk

 

औरंगाबाद : आज सोमवार की सुबह पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के रफीगंज रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे बेटी के साथ एक महिला कूद गई। जिसके कारण घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतका 26 वर्षीय उर्मिला देवी व उसकी 4 वर्षीय बेटी उमा कुमारी रफीगंज थाना क्षेत्र के चरकावां उपरिडीह गांव निवासी ऋतु रिकीयासन की पत्नी थी। घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और रेलवे लाइन से शव को बरामद किया

v

 

बिहार के मुंगेर में विषाक्त प्रसाद खाने से एक ही गांव के 80 लोग बीमार पड़ गए. मामला जिले के धरहरा प्रखण्ड के घोर नक्सल प्रभावित कोठवा गांव का है. यहां लोग सत्यनारायण भगवान की पूजा में सम्मिलित हुए थे. पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ जिसको खाते ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते लगभग 80 ग्रामीणों की तबीयत खराब हो गई. सभी ग्रामीणों को उल्टी एवं पेट दर्द की शिकायत थी.मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाज में जुट गई


पूर्णियाँ जिले में ग्रामीण क्षेत्र के जनजाति बहुल टोलों में लोगों को कोविड-19 टीका लगवाने और संक्रमण से बचाव का ध्यान रखने को  अब नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूक किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के लिए  जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जा रहा है। जिला समाहरणालय से नुक्कड़ नाटक के लिए कलाकारों के दल वाले वैन  को जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया


 

जिले में लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, ऐसे में बागमती नदी उफान पर है, नदियों के जलस्तर बढ़ने से जिले के कई पंचायतों में बाढ़ का पानी फैलने लगा. वंही बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से बेनीबाद ओपी परिसर में पानी का फैलाव हो रहा, अगर पानी की रफ्तार तेज रही तो परिसर के अंदर भी पानी घुस सकता है. पानी परिसर में घुसने से पुलिस पदाधिकारियों का रहना और काम करना सब अस्त-व्यस्त हो चुका है. जरा देखिये फरियादी और बेनीबाद थाना की पुलिस ने क्या कुछ कहा

E

 

औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के महुआवा चट्टी गॉव के संजय पांडे पिता राजेंद्र पांडे के साथ मारपीट किया गया। दरअसल मामला रास्ता को लेकर के विवाद चल रहा था इसके कारण कई बार झगड़ा झंझट भी हुआ लेकिन ग्रामीण जनता के सहयोग से सुलह समझौता हुआ लेकिन मामला धीरे-धीरे बिगड़ता गया और विजय पांडे ने आम रास्ता को घेराबंदी कर दिया इसी का विरोध करने पर उसने तो संजय पांडे को और उनके पूरे परिवार को जान से ही मारने पर उतारू हो गया


लोक जन शक्ति पार्टी के सांसद व राम विलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा में कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया।वही कुम्हरार बाईपास के पास मसौढ़ी  के पूर्व लोजपा प्रत्यासी परसुराम पासवान समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने जमकर स्वागत किया।उन्होंने बताया कि आशीर्वाद यात्रा में स्वर्गीय राम विलास पासवान के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद यात्रा के रूप में मनाया क्योंकि राम विलास पासवान दलित और अकलियत के नेता रहे है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top