जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधान पार्षद प्रो0 रणबीर नंदन ने गांवों में बढ़ती महंगाई के आंकड़ों पर चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि गांव ही खाद्य पदार्थों को उत्पादन करने वाले हब हैं। महंगाई के
जो आंकड़े सामने आए हैं, उनमें शहरी भाग से
अधिक गांवों पर प्रभाव पड़ा है। इसका मतलब साफ है कि गांव में जिन चीजों का उत्पादन
हो रहा है, वह महंगे नहीं हुए।
बाहर से जो चीजें गांव तक पहुंच रही हैं, उन पर महंगाई का असर सबसे अधिक है। इस सबके पीछे पेट्रोलियम पदार्थों की
लगातार बढ़ती कीमत है। इससे ट्रांसपोर्टेशन काॅस्ट बढ़ रहा है, नतीजा महंगाई के रूप में
सामने आ रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें