यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, जून 30, 2021

मिथिलांचल के लोगों के लिए अच्छी खबर,गंडक नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई,मुजफ्फरपुर में हत्या,पूरे बिहार में अलर्ट जारी

मिथिलांचल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एयरफोर्स से छव्ब् मिल गयी है। ऐसे में अब टर्मिनल भवन और आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जिससे लोगों को अब दरभंगा एयरपोर्ट पर कई सुविधाएं मिल सकेगी। एयरफोर्स से एनओसी मिलने के बाद जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा।



बड़ी खबर बिहार के बगहा से है जहां गंडक नदी  में यात्रियों से भरी नाव पलट गई हैं, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त नाव पर कुल 9 लोग सवार थे, सभी लोग बगहा के कैलाश नगर घाट से दियारा जा रहे थे, इसी दौरान अचानक नाव नदी में खड़े पोल से टकरा कर पलट गई, नाव पलटने की सूचना के बाद स्थानीय नाविकों की टीम ने रेस्क्यू चलाया और काफी मशक्कत के बाद सात लोगों को सुरक्षित बचा लियाण् नाव पलटने की इस घटना के बाद से अभी भी दो लोग नदी में ही लापता हैं जिनकी तलाश हो रही है, घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई......




मुजफ्फरपुर शहर का अहियापुर इलाका सुबह.सुबह गोलियों की आवाज से थर्रा उठा, बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया इस दौरान एक कुत्ता जब अपराधियों को देखकर भौकने लगा तो अपराधियों ने उसे भी गोली मारकर वहीं मार डाला,हत्या की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के सवाजपुर पुरानी जीरो माइल चौक की है, मृतक की पहचान शिवहर के श्यामपुर भाटा निवासी नवल सिंह के रूप में हुई हैण् बताया जा रहा है कि मृतक के भाई शिवहर के श्यामपुर भट्ठा के पूर्व मुखिया थे जिनकी पहले ही गोली मारकर हत्या हो चुकी है, मृतक नवल जमीन कारोबारी थे और अहियापुर के सहवाजपुर में रहकर अपना कारोबार कर रहे थे......




जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में आतंकवादियों द्वारा ड्रोन हमला किए जाने के बाद देश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गयी है... पूरे बिहार में भी अलर्ट जारी किया गया है, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्रों के तहत आने वाले संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए.... सख्त सुरक्षा इंतजामों के बीच बिहार.नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने आठ ड्रोन कैमरे बरामद किये हैं, मिली जानकारी के अनुसार ड्रोन कैमरा चीन निर्मित हैं... बताया जा रहा है कि तीन तस्कर नेपाल के रास्ते भारत ला रहे थे, तभी गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में सभी आठ ड्रोन कैमरे पकड़े गए....




बिहार में एक बार फिर से जेलों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैंण् मामला छपरा से जुड़ा है जहां के मंडल कारा में कैदियों द्वारा मोबाइल इस्तेमाल का वीडियो सामने आया हैण् वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जेल में छापेमारी कीण् हालांकि 2 घंटे चली छापेमारी के बाद यहां कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिलाण् इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद 24 घण्टे के भीतर जेल प्रशासन लगातार कार्रवाई किया और जेल से अभी तक छह मोबाइल बरामद किया जा चुका हैण्इस मामले में जेल अधीक्षक ने दो कक्षपालों को निलंबित कर दिया है..




खबर रोहतास जिला के सासाराम अनुमंडल क्षेत्र से है। जहां नोखा थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय लड़की खुशबू कुमारी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह संजय कुमार पटेल की पुत्री बताई जाती है। बताया जाता है कि नोखा में एक किराए के मकान में परिवार रहता है। खुदकुशी के कारण का पता नहीं चला है। घटना की सूचना परिजनों ने ही पुलिस को दी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई है...




औरंगाबाद भूत.प्रेत के चक्कर मे अहले सुबह धारदार हथियार से काटकर एक पति.पत्नी की हत्या कर दी गयी है।घटना औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआईन टोले कॉलोनी पर की है।मृतक की पहचान जमुआईन टोले कॉलोनी पर निवासी फ़कीरा रिकियासन;60 वर्षद्ध और उसकी पत्नी पनवा देवी;55वर्षद्ध के रूप में की गई है।बताते चलें किएमृतक व उसकी पत्नी का विवाद गांव के ही लालमोहन भुइयां के साथ कई वर्षों से चल रहा था



वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से संपूर्ण देश जंग लड़ रहा है  बावजूद नालंदा में नाइट कर्फ्यू एवं सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इस आयोजन में तरह.तरह की तस्वीर सामने आ रही हैण् नालंदा में भी कुछ इसी तरह का मामला एक बार फिर से सामने आया है जहां शादी समारोह में आए बारात के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बार बालाओं को बुलाकर ठुमके लगाए गए इतना ही नहीं इन बार बालाओं के साथ पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष वकील प्रसाद  ने भी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाकर शराब के नशे में बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाते दिखे।सुबह 3 बजे के आसपास पैक्स अध्यक्ष एवं नव युवकों के बीच मनपसंद गाने की फरमाइश में जमकर मारपीट हुई जिसमें दर्जनों कुर्सियां टूटी और दर्जनों लोग चोटिल भी हुए वही मामला बढ़ता देख कर किसी ने थाने को फोन किया तत्पश्चात पुलिस ने आकर प्रोग्राम को बंद कराया लेकिन इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई.....




मोतिहारी जिला में सोशल मीडिया पर सरकार के नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाते एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।वाइरल वीडियो में कल्याणपुर प्रखंड के बखरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता रामचंद्र यादव उर्फ चेनई यादव  वाइरल वीडियो में नाइट कर्फ्यू को ताक पर रखकर एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा के स्टेज पर बार बलाओ के साथ डांस करते नजर आ रहे है ।रात भर आर्केस्ट्रा होते रहा लेकिन पुलिस को भनक तक नही लगी ।पैक्स अध्यक्ष के वार बलाओ के साथ अश्लील गाना पर डांस करने व हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।वाइरल वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है।वाइरल वीडियो में आप खुद देख सकते है कि लपालप गाना पर पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता  अपना आपा खोते हुए सारी हदें पार कर देते है ।वाइरल वीडियो क्षेत्र में खूब चर्चा बना हुआ है ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top