बिहार की राजधानी पटना में STET के छात्रों पर
लाठीचार्ज किया गया है. पटना में बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर
शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे थे. हाथों में बैनर पोस्टर लेकर ये
छात्र जब ईको पार्क के पास पहुंचे तो पुलिस ने इन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन ये
छात्र नहीं माने जिसके बाद
पुलिस को इन छात्रों पर लाठीचार्ज किया.लाठीचार्ज के बाद कई अभ्यार्थी घायल हो गए,रिजल्ट में धांधली को लेकर अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे थे...STET अभ्यर्थियों के हंगामे पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें गुमराह किया जा रहा है..
राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी के कार्यकलापों और विभिन्न विषयों पर पार्टी की सोच और विचारधारा को और भी मुखर रूप से मीडिया के सामने रखने के लिए अपने प्रवक्ताओं की टीम में पार्टी के दो अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है३इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा आज एजाज अहमद और रितु जायसवाल को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया गया है....
पटना आरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है गुप्त सूचना के आधार पर गाजीपुर.कोलकता स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में आसनसोल एसटीएफ और पटना आरपीएफ ने 10 चाँदी का बिस्कुट बरामद किया है साथ मे दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया हैं ए ये दोनों शातिर जैकेट के अंदर छिपा के छपरा से चाँदी का डिलेवरी करने आगरा जा रहे थेए इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ा लिया ...
पटनासिटी अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए अंग्रेजी और देशी शराब का विनष्टीकरण ट्रांसपोर्ट नगर के पुलिस चौकी के समीप उत्पाद विभाग की मौजूदगी में किया गया। वही उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पटनासिटी अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए 12 हजार लीटर अंग्रेजी शराब और 8 हजार लीटर देशी शराब का विनष्टीकरण उत्पाद विभाग अधिनियम के तहत किया गया है.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें