यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, जून 17, 2021

औरंगाबाद,मुजफ्फरपुर,पटना,सासाराम,भागलपुर,पटनासिटी की बड़ी खबर

 

1..कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद बिहार में अब बाढ़ का संकट गहरा गया है। नेपाल और बिहार में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश की वजह से सुबह में हालात बिगड़ गए हैं। चंपारण और मिथिलांचल के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। नेपाल से आने वाली नदियों में चंपारण में अभी से तबाही मचानी शुरू कर दी है। बाढ़ की वजह से पूर्वी और पश्चिमी चंपारणए गोपालगंजए सारणए वैशालीए मुजफ्फरपुरए दरभंगाए मधुबनीए बेगूसराय और खगड़िया जिला में लोग प्रभावित हो रहे हैं बिहार में मानसून की एंट्री के साथ हो रही पहली बारिश में ही हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बुधवार को वाल्मीकि नगर बराज से 4.12 लाख क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा। पानी छोड़ने की वजह से गंडक का पानी पश्चिम और पूर्वी चंपारण के साथ.साथ मुजफ्फरपुर के दियारा वाले गांव में घुसने लगा है। वही मिथिलांचल में स्थिति अभी ज्यादा खराब नहीं है पर कोसी कमला बलानए बागमती के जल स्तर में इजाफा हो रहा है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए सरकार ने अभी से एनडीआरएफ की टीमों को जिले में तैनात करने की शुरुआत कर दी है। बाल्मीकि नगर बराज से चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया है। जिसके बाद गोपालगंज में गंडक के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सदर प्रखंड के करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांव पानी से घिर गए हैं। लोगों को माइक के जरिए गांव से बाहर आने की अपील की जा रही है। सदर एसडीएम के निर्देश पर सदर प्रखंड में तीन जगहों पर शरण स्थली बनाए गए हैं। जहां पर लोगों को मवेशियों साथ रहने की व्यवस्था की जा रही है। सदर सीओ विजय कुमार सिंह खुद सदर प्रखंड के मंगुरहा, मकसूदपुर, जगरी टोला, कमल सिंह के टोला,  मंझरिया गांव में माइक के जरिए लोगों से ऊंचे स्थानों पर आने की अपील कर रहे हैं। पिछले साल करीब तीन लाख 80 हजार क्यूसेक अधिक पानी छोड़ा गया था। तब भीषण तबाही हुई थी। इस बार भी ज्यादा बारिश होने और गंडक में ज्यादा पानी छोड़े जाने की वजह से गोपालगंज में बाढ़ का खतरा झेलना पड़ सकता है। 


 

2..हर साल मानसून के दौरान पटना के लोगों को जलजमाव का सामना करना नियति बन चुकी है। लेकिन इस बार सरकार की पूरी कोशिश है राजधानीवासियों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़ा। पटना में जलजमाव नहीं होए इसके लिए खुद डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने जिम्मेदारी संभाल ली है। गुरुवार सुबह से ही राजधानी पटना के तमाम संप हाउसों की मौजूदा स्थिति का जायजा ले रहे हैं और पानी निकासी को लेकर जरुरी दिशा निर्देश देते नजर आए। उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीनएमेयर सीता साहू भी नजर आए। अब डिप्टी सीएम शहर को जलजमाव से कितना मुक्त रख पाते हैंए यह आनेवाला समय ही बताएगा.

 

 

3..लोक जनशक्ति पार्टी में सियासी घमासान मचा हुआ है. पहले पारस गुट ने पार्टी के नेता चिराग पासवान को अध्यक्ष पद से हटाया. जवाब में चिराग पासवान ने पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते पांचों बागी सांसदों को पार्टी से हटाने की बात कही. अब यह जंग दिलचस्प हो चली है. इसी बीच, चिराग पासवान ने राजू तिवारी को बिहार एलजेपी का अध्यक्ष बनाया है. राजू तिवारी अब तक कार्यकारी अध्यक्ष थे और उन्हें प्रिंस राज की जगह बिहार का अध्यक्ष बनाया है. एलजेपी में मचा सियासी घमासान मचा अब न्यायालय में पहुंच गया है. मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में लोजपा नेता पशुपति पारस और प्रिंस राज के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. 



4..मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की बेटियों के लिए एक और बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश में स्थापित होने वाले खेल विश्वविद्यालय में नामांकन में एक तिहाई सीटें आरक्षित करने की घोषणा की है. इसका आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि इससे खेल की ओर छात्राएं अधिक प्रेरित होंगी और उनकी संख्या भी बढ़ेगी. खेल विश्वविद्यालय स्थापित हो जाने से राज्य में खेलों को काफी बढ़ावा मिलेगा. विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा.बता दें कि सीएम नीतीश ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेल विश्वविद्यालय से संबंधित प्रस्तावित विधेयक के प्रस्तुतीकरण देखते हुए यह निर्देश जारी किया. 


 

5..अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन पर घोटाले के आरोप के बाद यूपी की सियासत गर्मायी हुई है। घोटाले के ये आरोप आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अयोध्या से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने लगाए हैं। इसके बाद से ही सभी विपक्षी दलों और ट्रस्ट की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है भारतीय मित्र पार्टी के राश्टीय अध्यक्ष धनेष्वर महतों ने भी घोटालों की निदंा करते हुए केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला


 

6..मुजफ्फरपुर. एक अनियंत्रित कार पुल की रेलिंग तोड़कर बाया नदी में गिर गई जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हालांकि कार में सवार तीन व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. बताया जा रहा है कि कार बारात से लौट रही थी. घटना सरैया थाना क्षेत्र के सरैया बाजार की है. मिली जानकारी के मुताबिक देवरिया के धरफरी गांव से बारात गई थी. खाना-पीना के बाद बाराती कार से लौट रहे थे. इसी बीच सरैया बाजार के पास बाया नदी के ऊपर अनियंत्रित कार पुल की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गई. इसी हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

Ok

 

 

7..हिलसा थाना क्षेत्र के चमर बीघा गांव निवासी नाथून प्रसाद के पत्नी मनोरमा देवी की मौत वज्रपात से हो गया था। उसके बाद ग्रामीण 3 घंटे तक हिलसा चिकसौरा पथ के चमरबीघा के पास सड़क को जाम कर दिया। हिलसा पुलिस दलबल के साथ पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर जाम को किसी तरह हटाया। हिलसा थाना के पुलिस बब्बन चौधरी ने बताया कि जाम को छुड़ाने के बाद हिलसा पुलिस अपने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया है


 

 

8..खबर सासाराम से हैं। लोक जनशक्ति पार्टी में चल रहे उथल-पुथल के बीच सासाराम के लोजपा कार्यकर्ता चिराग पासवान के समर्थन में सड़क पर उतर गए। इन लोगों ने सांसद पशुपति पारस का पुतला फूका। साथ में जमकर नारेबाजी भी की। लोजपा कार्यकर्ताओं ने पशुपति पारस पर पार्टी के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया तथा कहा कि लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान जी के निधन के अभी कुछ महीना ही बीते हैं और जिस तरह से उनके पुत्र चिराग पासवान के पीठ में उनके ही परिवार के लोग खंजर भोंकने का काम किया हैं। यह काफी मर्महत करने वाला है।


 

9..सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैसही खुर्द गांव में एक विषैले सांप ने एक 17 वर्षीय लड़की को डस लिया। बताया जाता है कि जब वह बिछावन पर सो रही थीए उसी दौरान विषैले सर्प ने उसके हाथ में डस लिया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। लड़की की स्थिति सामान्य बताई जा रहे

 

10..भागलपूर के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के आरपीएफ ने लगभग 10 किलो गांजा के साथ गांजा तस्कर को को गिरफ्तार किया है।  इस मामले में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर  सुधांशु कुमार सुधा  ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे डाउन  से आ रही विक्रमशीला एक्सप्रेस  ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक नंबर प्लेट फॉर्म से लगभग 10 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है ।ए युवक की पहचान  सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव के निवासी गुम्नेस्वर पासवान उर्फ गोनू पासवान के रूप में हुई है ।




11..औरंगाबाद जिले के अधिकारियों के प्रति मुखिया संघ ने नाराजगी व्यक्त किया है । बुधवार को मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि सरकार के द्वारा आमजनों के लिए कई जनकल्याण कारी योजन चलाई जा रही है परन्तु कुछ भ्र्ष्ट अधिकारी के वजह से योजना का लाभ लोगों तक नही पहुंच पा रही है जिसके कारण न तो सिर्फ सरकार की बदनामी हो रही है बल्कि मुखिया जनप्रतिनिधि भी बदनाम हो रहे हैं उन्होंने ऐसे अधिकारियों पर सख्त करवाई करने के लिए सरकार से मांग किया है




12...जनता दल यूनाइटेड पटना साहिब विधानसभा द्वारा प्रतिभा को अवसर और प्रतिभा को सम्मान एन डी ए की पहचान कार्यक्रम के तहत जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेर्तत्व में जदयू कार्यकर्ताओं की टोली बिहार लोक सेवा आयोग के 64 वे संयुक्त परीक्षा में 631 वे रैंक से पास कर राजस्व पदाधिकारी के पद पर चयनित होने वाले नौजवान युवा मोहम्मद शाकिब अल्लाउद्दीन  बाग कालू खां मच्छरहट्टा पटनासिटी निवासी उनके माता रेहाना मजनुम और बड़े भाई मोहम्मद चाँद जी को बारी बारी से पगड़ी , माला , अंगवस्त्र पहनाकर  गुलाब भेट देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कन्हाई पटेल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बी पी एस सी टॉपर ओमप्रकाश गुप्ता और उनके माता पिता और 39 वे स्थान प्राप्त कर डी एस पी के पद पर चयनित कृति कमल और उनके माता पिता को उनके पैतृक आवास पर जाकर सम्मानित किया गया था । आगे भी प्रतिभा और प्रतिभाशाली को सम्मानित किया जाएगा



 

13..लद्दाख की गलवन घाटी में अप्रत्याशित चीनी आक्रामकता का सामना करते हुए देश के क्षेत्रीय अखंडता की खातिर 1 साल पहले (पहली बरसी) अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले 20 जवानों की बहादुरी की याद में भारतीय जनता पार्टी चौक मंडल की ओर से मनोज कमलिया स्टेडियम में वृक्ष रोपण किया। कार्यकर्ताओं ने 20 शहीद बहादुरों के नाम पीपल, बरगद,बेल नीम, आंवला, कदम सहित 20 फलदार-छायादार बृक्ष रोपण कर उनके सामने 2 मिन्ट्स का मौन रख श्रद्धांजलि दी। किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने कहा  देश उन वीर सैनिकों का हमेशा आभारी रहेगा जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है



14..खबर सासाराम से है। जहां करोड़ों की लागत से सदर अस्पताल के परिसर में डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए आवास की व्यवस्था की गई। लेकिन संवेदक के लापरवाही के कारण वह अर् निर्मित रह गया। आलम यह है कि अब डॉक्टरों के रहने वाले अर्धनिर्मित मकान को स्थानीय लोगों ने तबेला बना दिया है। आसपास के लोग इसमें अपने मवेशी बांधने लगे हैं। इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों का भी यहां जमावड़ा लगता है। क्योंकि भवन अर्धनिर्मित है और संवेदक बीच में ही काम छोड़कर फरार हो गया हैं। इस परिस्थिति में यह पूरा नहीं हो सका...


15...खबर सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के चेनारी से है। जहां चेनारी थाना के चेनारी बाजार में ग्राहक बनकर आए तो उचक्कों ने एक आभूषण दुकान में डेढ़ लाख रुपए का आभूषण लेकर चंपत हो गए। बताया जाता है कि चेनारी बाजार के उमा सेठ के कृष्णा ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान में ग्राहक बन कर युवक आया तथा सोने के आभूषण दिखाने के लिए बोला। दुकानदार जब आभूषण दिखाने लगा, इसी बीच मौका पाकर काउंटर पर से ही आभूषण लेकर फरार हो गया। जब तक दुकानदार को कुछ समझ में आता, उचक्के गायब हो चुके थे। दुकानदार ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख के सोने के आभूषण लेकर उचक्के फरार हो गए हैं। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है।


16...बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना अंतर्गत अजगरा गांव से एक अधेड़ की संदिग्ध अवस्था में मौत की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि अजगरा गांव निवासी रघुनंदन पंडित बाढ़ बाजार से सामान खरीदने के लिए घर से निकले थे। शाम होने तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने  उनकी खोजबीन शुरू कर दी। रात्रि होने के कारण सफलता नहीं मिली और परिजन वापस घर चले गए। सुबह जब ढूंढने निकले तो परिजन को सदर अस्पताल बाढ़ में एक अधेड़ की शव होने की जानकारी मिली। परिजन अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की........


17..बिहार में शराबबंदी कानून लागू तो है लेकिन तस्करों के द्वारा नए नए हतकण्डे कर शराब की तस्करी करते देखी जा रही है, इसी क्रम में बुधवार की देर रात बेनिवाद ओपी पुलिस ने एक ट्रक को छापेमारी कर जब्त किया. जब्त उक्त ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में रुई के डस्ट का बंडल बोरा में पैक था लेकिन उसके नीचे अवैध शराब का कार्टून छुपा हुआ मिला. दरअसल बेनीबाद ओपी पुलिस ने ओपी क्षेत्र के एक लाइन होटल के पास से एक खड़ी ट्रक से सैंकड़ो कार्टून विदेशी शराब किया जब्त, जिसमे बियर सहित सैंकड़ो कार्टून विदेशी शराब भी जब्त किया है. हालांकि मौके से वाहन चालक फरार हो गया, लेकिन बेनीबाद पुलिस से ट्रक को जब्त कर गायघाट थाने ले आई.बेनीबाद ओपी पुलिस पदाधिकारी मिथलेश कुमार झा एक ट्रक पार्किंग में लगा था, जब उक्त ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें रुई के डस्ट का पैक बोरा में था लेकिन उसके नीचे विदेशी शराब और बियर का कार्टून बरामद किया गया, हालांकि चालक मौके से भाग निकला



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top