यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, जून 19, 2021

सासाराम मे अनियंत्रित ट्रक ने 10 लोगों को कुचला

बड़ी खबर बिहार के सासाराम से सामने आ रही है जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने 10 लोगों को कुचल दियाण् हादसे में चार की मौत हो गई, वहींए घायल 5 महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है, हादसे के बारे में बताया जाता है कि ईट भट्ठा में काम करने वाले मजदूर तथा उसके परिवार यूपी से झारखंड के लातेहार लौट रहे थे, इसी बीच शिवसागर थाना क्षेत्र के बम्हौर के पास एनएच के किनारे एक लाइन होटल पर सभी लोग रुके थेण् जैसे ही सड़क किनारे ये लोग नाश्ता के लिए ट्रक से उतरेए इसी दौरान एक अन्य अनियंत्रित ट्रक ने सभी को कुचल दिया, हादसे के बाद कोहराम मच गयाण् मृतकों का सासाराम के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैण् इसके लिए डॉक्टरों की टीम लगाई गई है



2...जून मे ही मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

जून महीने में मानसून की शुरुआत के साथ बिहार के कई जिलों में भी बाढ़ का संकट देखने को मिल रहा हैण् नेपाल के तराई वाले इलाके समेत उत्तर बिहार में हो रही लगातार बारिश की वजह से कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैंण् नदियों के उफान की वजह से कई जिलों में बाढ़ का पानी ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर चुका हैण्ण् चंपारणए गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. उसी बूढ़ी गंडक पुनपुन घाघरा के साथ.साथ कुछ जगहों पर अधवारा का जलस्तर भी बढ़ रहा हैण् गंडक नदी डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 128 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी और अगले 24 घंटे में इसके जलस्तर में और वृद्धि की संभावना हैण् कोसी नदी नेपाल के अलावा वीरपुर के ऊपरी हिस्से और सहरसा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीण् जबकि कई जगहों पर बूढ़ी गंडक और बाघ नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है




3...बिहार में नीतीश सरकार भले ही सुशासन का दावा करती हो लेकिन अब सरकार के ऊपर पटना हाईकोर्ट ने सरकार के गुड गवर्नेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जी हांए सूबे में कोरोना से हुई मौतों का सही आंकड़ा सामने नहीं आने के बाद हाईकोर्ट ने सरकार के ऊपर यह कड़ी टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने कोरोना।से हुई मौतों के सही आंकड़े नहीं देने के लिए सरकार से नाराजगी भी जताई है। हाईकोर्ट ने की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सरकार को कहा है कि कोरोना से हुई मौतों के बारे में सही जानकारी नहीं देना सरकार का अड़ियल रुख बताता है जो कहीं से भी उचित नहीं है

कोरोना से मौत की सही जानकारी नही देने पर हाईकोर्ट नाराज


बिहार में शिक्षक बहाली प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार ने अब एक और बड़ा फैसला किया है। छठे चरण के तहत राज्य के हाई स्कूलों में 30000 शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार अब जिला परिषद परामर्शी समिति को दिया गया है। पंचायत चुनाव होने तक के शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार परामर्शी समिति के पास रहेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को ही अधिसूचना जारी कर दी३शिक्षा विभाग की तरफ से उप सचिव अरशद फिरोज ने शुक्रवार को इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी। जिला परिषद के नियंत्रण में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्राधिकार और अनुशासनिक प्राधिकार नियमावली के तहत परामर्श समिति के अध्यक्ष जिला परिषद के अध्यक्ष होंगे।

षिक्षक बहाली को लेकर राज्य सरकार का बड़ा फैसला


बिहार में अब बीडीओए सीओए अनुमंडलाधिकारी;ैक्डद्ध और थानेदारों की पोस्टिंग में भी महिलाओँ को 35 फीसदी आरक्षण मिलेगाण् नीतीश कुमार के आदेश के बाद सरकार ने सभी संबंधित विभागों को पत्र जारी किया हैण् विभागों से सूची मांगी जा रही है कि इन पदों पर फिलहाल कितनी महिलाओं की पोस्टिंग की गयी है३ण्बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने नीतीश कुमार के आदेश के आलोक में ये पत्र जारी किया हैण् विभाग के संयुक्त सचिव की ओऱ से जारी पत्र में कहा गया है कि नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट.2 में महिलाओं को सशक्त करने का फैसला लिया गया थाण् इसी बाबत पिछले मार्च महीने में ही सात निश्चय योजना की समीक्षा के दौरान ये तय किया गया था कि स्थानीय प्रशासन में महिलाओं को पर्याप्त स्थान दिया जायेण् यानि बीडीओए सीओए एसडीएम औऱ थानेदार जैसे पदों पर ट्रांसफर.पोस्टिंग में महिलाओं को 35 फीसदी प्रतिनिधित्व दिया जाये

पोस्टिंग में महिला को 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा


कोशी रेंज क्प्ळए प्रणव कुमार प्रवीणए ने सुपौल सदर थाना का किया निरीक्षण।

इस दौरान थाने में लंबित कांडों का किया समीक्षा। क्प्ळएप्रणव कुमार प्रवीणए ने बताया की हमलोगों मुख्य उद्देश्य है की जिले में हो रहे क्राइम को कंट्रोल करना है। इसी को मद्देनजर रखते हुए समीक्षा की जा रही है

सुपौल सदर थाने का डीआईजी ने किया निरीक्षण



लगातार बारिश के कारण अब रेल सेवा पर भी प्रभाव पड़ने लगा है। खबर झारखंड के कोडरमा से सामने आई हैए जहां नई दिल्ली से चलकर कोडरमा के रास्ते रांची जाने वाली ;02242 द्ध राजधानी एक्सप्रेस शनिवार की अहले सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल.बाल बच गई है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण यहां कई जगह भू.स्खलन के कारण  मिट्टी के साथ ही पत्थर के बड़े.बड़े टुकड़े रेलवे ट्रैक पर गिर गए और उसके कारण नई दिल्ली हावड़ा रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया मामले में मिली जानकारी के अनुसार हादसा कोडरमा घाट सेक्शन स्थित बस बाँसकटवा ब्लॉक हॉल्ट . नाथ गंज के बीच हुआ। रेल प्रशासन के अनुसार यहां भूस्खलन होने के कारण मिट्टी के साथी बड़े पत्थर के रेलवे ट्रैक पर गिर गए थे। इसी दौरान वहां से नई दिल्ली से रांची जा रही राजधानी एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। सुबह में ट्रैक पर पड़े पत्थर पर सुबह में जैसे ही लोको पायलट की नजर ट्रैक्टर पड़ी उसने ट्रेन को वहीं रोक दिया चालक की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची राजधानी एक्सप्रेस


फ्लाइंग सिखष् के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह का निधन हो गया हैण् वे एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थेण् 91 वर्ष के मिल्खा सिंह की शुक्रवार शाम को कोविड.19 ;ब्वअपक.19द्ध के बाद उत्पन्न हुई जटिलताओं के कारण हालत गंभीर हो गयी थी जिसमें उनका आक्सीजन स्तर कम हो गया था और उन्हें तेज बुखार आ रहा थाण् उनके परिजनों ने बताया कि रात 11ण्30 बजे उन्होंने अंतिम सांस लीण् मिल्खा सिंह के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की हैण् सीएम नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहाए फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद हैण् देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगाण् उनके निधन से खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई हैण् ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करेंण्

मिल्खा सिंह के निधन पर सीएम ने जताया दुख



बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिजली के करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गईण् मौत के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है घटना जिले के सरैया थानाक्षेत्र के रूपौली गांव की हैण् मृतकों की पहचान रूपौली के ही सुरेश कुमार साह के 4 वर्षीय पुत्र ऋषव कुमार और ननिहाल आई खैरा गांव के रविन्द्र कुमार साह की 8 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि आज सुबह घर से बच्चे सड़क पर खेलने निकले थेण् तभी बिजली के टूटे तार की चपेट में आ गयेण् बिजली का तार पहले से टूटा था या उस समय ही टूटकर गिराए यह किसी को पता नहीं चला हैण् बच्चों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है

मुजफ्फरपुर में बिजली की चपेट में आने से दो बच्चे की मौत




patna--शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तोप गांव में नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पड़ोस के ही चार युवकों के खिलाफ परिजनों ने शाहजहांपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है परिजनों ने बताया कि घर के पास लगे चापाकल पर पानी भरने के लिए उनकी बेटी गयी हुई थी तभी सन्नाटे का फायदा उठाकर पड़ोसी उसे जबरन उठाकर घर में ले गया। जहां गांव के कुछ मनचले पहले से ही मौजूद थे। जिसके बाद मुंह में कपड़ा बांधकर युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता को एक आरोपी के घर से पुलिस ने बरामद किया है। पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी महिला पुलिस को दी

फतुहा के षाहजहांपुर मे नाबालिग से गैंगरेप

पटनासिटी



गंगा नदी में बढ़े जलस्तर के बीच एक हैरान करनेवाला वीडियो सामने आया है। जिसमें समुद्र की तरह नजर आ रहे गंगा नदी में एक नाव को देखकर टाइटेनिक फिल्म की यादें ताजा हो गई। जब डूबते जहाज के लोग समुद्र में कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश  कर रहे थे। ऐसा ही नजारा पटना स्थित गंगा नदी में दिखाए जब एक डूबते नाव से अपनी जान बचाने के लिए लोग पानी में छलांग लगाते नजर आएण्ण् बताया जाता है कि मनेर के हल्दीछपराए सात आना गांव का नाव  मनेर इलाके के चौरासी स्थित सोननदी से अवैध तरीके से बालू ओवर लोड कर सारण जिला की ओर जा रही थी। इसी बीच सारण जिला व पटना जिले के आसपास बीच गंगा नदी के समीप जलस्तर में हुए वृद्धि और तेज धारा होने के कारण नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। जैसे जैसे नाव पानी में डूबती जा रही थीए उस पर बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए नदी में कूदने लगे

गंगा  नदी से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया


खबर सासाराम अनुमंडल क्षेत्र से है। जहां शराब की होम डिलीवरी करने जा रहे हैं सात युवकों को पुलिस ने 4 बाइक के साथ गिरफ्तार किया। इन लोगों के बाद से 100 लीटर से अधिक देसी शराब बरामद किए गए। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक बाइक से शराब पहुंचाने का काम कर रहे हैं । इसको लेकर नगर थाना कर करगहर मोड़ पर जब चेकिंग लगाई गई तो 4 बाइक पर सवार सात युवकों को पकड़ा गया।

सासाराम में षराब के साथ 7 युवक अरेस्ट


औरंगाबाद रमेशचौक के समीप से अपराधियों ने एक वृद्ध से 2 लाख 77 हजार रुपये छीनकर भाग निकले । प्राप्त जानकारी के अनुसार गोह प्रखंड के एकौना गांव निवासी कामाख्या सिंह जो पंचायत सचिव हैं आज रमेश चौक के पास स्थित स्टेट बैंक से दो लाख 77 हजार रुपए जो सरकारी राशि थी उसे निकालकर अपने गांव लौटने की तैयारी में थे । इसी बीच जैसे ही वह बैंक से पैसा निकाल कर अपने बाइक की डिक्की में रखने लगे तभी  पहले से घर घात लगाए अपराधी ने पैसा छीन कर रफूचक्कर हो गया 

औरंगाबाद में 2 लाख 77 हजार की लूट


औरंगाबाद जीटी रोड बुधौल के पास  आमस के निकट शुक्रवार की संध्या करीब 5रू00 बजे तेज रफ्तार में चल रही एक ट्रक ने सवारी लेकर मदनपुर से शेरघाटी जा रहे टेंपो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें टेंपो चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं इस हादसे में एक बाइक सवार सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आमस थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि टेंपो चालक की पहचान औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाहिद  बिगहा के रहने वाले सुरेंद्र चौहान के रूप में की गई है

औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में चालक की मौत


मामला सुपौल जिला के बीरपुर अनुमण्डलोय मुख्यालय अंतर्गत राघोपुर थाना क्षेत्र के सोराजन की रहने वाली बीबी नूरजहां की है। पीड़िता ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत को लेकर महिला हेल्प लाइन पहुंची। दहेज प्रताड़ना से परेशान पीड़िता ने महिला हेल्प लाइन अधिकारी को लिखित आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार। जिसमे पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी मधुबनी जिले के सुरियारी निवासी मो0 इरसाद से पांच साल पूर्व में हुई है। हाल में हीं कुछ दिनों से लगातार उनके पतिएएवं ससुरएसासएदेवरएद्वारा दहेज के नाम पर चार लाख रुपये एवं चार पहिया वाहन का किया जा रहा माँग। दहेज नहीं देने पर उन लोगों के द्वारा बिजली करेंटएअन्य कई तरह से जान से मारने का किया जा रहा प्रयास

सुपौल के वीरपुर में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top