प्रकाश नार्थ मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है इसी मूल मंत्र के साथ मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा ऑक्सीजन सेवा के साथ-साथ कोरोना महामारी को देखते हुए श्री अग्रसेन जी की रसोई के चोथे दिन भी भोजन का वितरण किया गया समिति के अध्यक्ष सह मंडलीय उपाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि आज ईद के मौके मुस्लिम बहुल क्षेत्र के साथ साथ आज घर में जो लोग कोरोना के कारण होम क्वारंटाइन हो रखे उनके पास व्यवस्था नहीं है उनके घर भी समिति द्वारा दोनों समय का भोजन दिया गया आज की व्यवस्था पटना के वरिष्ठ युवा समाजसेवी अजय गोयनका जी द्वारा की गई थी इन्होंने 7 दिनों तक लगातार भोजन की व्यवस्था समिति को प्रदान की है आज 1500 पैकेट भैज बिरियानी बनाकर वितरण किया गया आज का वितरण कंगन घाट मोर्चा रोड पटना साहिब स्टेशन गुलजारबाग श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल एनएमसीएच के गेट पर ओरिएंटल कॉलेज नवाब बहादुर रोड राजेंद्र नगर महात्मा गांधी सेतु गांधी मैदान जैसे अनेक इलाकों में किया गया इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद समाजसेवी बलराम चौधरी कार्यक्रम के संयोजक सुभाष पोद्दार दिलीप तुलसयान राजेश देवड़ा सरदार देवेंद्र सिंह शिव प्रसाद मोदी पप्पू कमलिया अशोक अग्रवाल विनोद शर्मा प्रदीप केडिया अनूप पोद्दार राकेश कुमार सक्रिय थे
Live News
शुक्रवार, मई 14, 2021
श्री अग्रसेन जी की रसोई के चौथे दिन भी खाने का वितरण किया गया
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें