दरअसल अशोक मेहता और जिनेश मेहता दोनों ही मिलकर मछछरहट्टा मार्केट में बजाज प्लाजा के सामने डिस्पोजल कप ग्लास की दुकान चलाते थे जहां बीती रात तीन की संख्या में आये चोरों ने दुकान का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति लेकर रफू चक्कर हो गए पर सामने स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी सारी करतूत कैद हो गया, अब वीडियो फुटेज के आधार पर गुजरात प्लास्टिक दुकानदार ऑनर अशोक मेहता ने इसके लिए दुकान के पीछे रहने वाले पंडित परिवार पर शक जाहिर किया है, उन्होंने रामानंद पांडे और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मैं और मेरा बेटा यहां सालों से दुकान चला रहे हैं और पंडित परिवार की नजर इनके दुकान पर पहले से कब्जा करने की रही थी 9 मई की रात को तीन लोग मिलकर मेरे दुकान का ताला तोड़कर उसमे से करीब दस लाख का सामान, कुछ कागजात, पूजा के बर्तन जो चांदी के थे, कुछ सिक्के जो सोने और चांदी के थे इसके अलावा महाजन को देने के लिए रखा तीन लाख कैश भी लुटा गया है,मुझे चोरी की जानकारी 10 मई को सुबह को मिली कुछ स्थानीय द्वारा उन्हें फोन कर सूचना दिया,दुकान जाने पर देखा कि दुकान का ताला बदल दिया गया है ऐसे में खुद के जांच में पंडित के परिवार के बारे में पता चला जब उससे पूछने गया तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी, ऐसे में मैं खाजेकलां थाना में आवेदन भी दिया, थाना प्रभारी राहुल ठाकुर द्वारा उन्हें आस्वासन दिया गया कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करूँगा, जब पांच दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो मुझे मजबूर होकर मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है।
Live News
शुक्रवार, मई 14, 2021
पटनासिटी मछरहट्टा मे थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरी की बड़ी वारदात,
Labels:
breakingnews
Hindi
patnacity
patnacity
Labels:
breakingnews,
Hindi,
patnacity
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें