यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, मई 24, 2021

एम्बुलेंस और मोबाइल एम्बुलेंस का डाटा सार्बजनिक करे सरकार-मनोज झा

 


जाप के संरक्षक पप्पू यादव जी के जेल जाने के बाद जाप के महासचिव मनोज कुमार झा ने पार्टी के तरफ से सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है ।लगातार जाप के महासचिब मनोज कुमार झा पार्टी के तरफ से सरकार और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से सवाल कर रहे हैं ।मनोज कुमार झा ने स्वास्थ्य मंत्री से सवाल करते हुए पूछा है, कि आखिर एम्बुलेंस का आंकड़ा सार्वजनिक क्यो नही कर रहे हैं । मोबाइल एम्बुलेंस जो हर सदर हॉस्पिटल को दिया गया है। जिसके रख रखाव के लिए 2 लाख रुपये सरकार का खर्चा होता है आखिर वो कहा है सरकार आखिर इसके बारे में क्यो नही आँकड़ा जारी कर रही हैं । ट्विटर पर लगातार स्वास्थ मंत्री के इस्तीफा के मांग के वाबजूद स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा क्यो नही दे रहे है। आखिर जिस जनता ने सरकार बनाया वही जनता अगर  सरकार से इस्तीफा मांग रही है तो इसमें पहरेज क्यो।


बाइट ----- मनोज कुमार झा (  जन अधिकार पार्टी, प्रदेश महासचिव, बिहार)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top