यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, मई 23, 2021

पटनासिटी मे बेशर्म पुलिस की दादागिरी, बच्चो और पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा, पब्लिक का आक्रोश देखकर गिरते पड़ते भागा

 राजधानी पटना में लॉक डाउन के नाम पर बच्चों पर पुलिस की दवंगई का मामला देखने को मिला है। जहाँ पुलिस ने मासूम बच्चों पर दरिन्दगी दिखाई है।ताजा मामला है पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के  बाजार समिती मोड़ इलाके का,जहाँ शादी समारोह सम्पन्नप कर ऑटो द्वारा अपने घर बेगमपुर लौट रहे प्रभा देवी के परिवार पर पुलिसिया कहर बरसा है। पुलिस ने लॉक डाउन के नाम पर ऑटो सवार पूरे परिवार पर दबंगई दिखाई। पुलिस ने जहां ऑटो पर सवार महिला ,पुरुष व ड्राइवर पर लाठियां वर्साई वही ऑटो को भी पलट दिया। जिसके कारण ऑटो पर सवार महिला ,पुरुष और बच्चे समेत पूरे परिवार को गम्भीर चोटे आई। पुलिसकर्मियों के दवंगई को देख और घायल बच्चे को कराहता देख पुलिस के दरिन्दगी से बचाने पहुँची मीडियाकर्मी पर पुलिस भड़क गए और मीडियाकर्मी पर भी दादागिरी दिखाई। वही न्यूज कभरेज करने पुलिस ने कैमरा बन्द कराते हुए अभद्र व्यवहार किया। दर्द से कराहते मासूम बच्चे, महिला और उसके परिवार को देख स्थानीय


लोगो में भी आक्रोश दिखने को मिला,वही लोग ने पुलिस के रवैये के कड़ा विरोध भी किया। पुलिस की हैरान करने वाले करतुत को देख लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना के बाद बवाल होता देख आरोपी पुलिस कृष्णा साह फरार हो गया। फिलहाल घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मीयो ने घायल तीन मासूम बच्चे और पीड़ित परिवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।  बाइट:- प्रभा देवी ( पीड़ित महिला)

प्लस न्यूज़, पटना 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top