यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, मई 21, 2021

जाप के प्रदेश महासचिव ने पप्पू यादव प्रकरण मामले पर राजीव प्रताप रूढ़ि पर जमकर प्रहार किया

-


जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव ने पूर्ब केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी पर जम कर किया हमला । - बिहार में एम्बुलेंस मामला रुकने का नाम नही ले रहा है । जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जी ने राजीव प्रताप रूडी के एम्बुलेंस छुपाने को लेकर जिस तरह से सवाल उठाए । फिर पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामलों में जेल चले जाना । लेकिन इन सब के बीच पप्पू यादव जी के जेल जाने के बाद से जाप पार्टी राजीव प्रताप रूढ़ी पर और हमलाबर होती जा रही हैं ।। एक तरफ पप्पू यादव अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बिहार के स्वास्थ्य व्वयस्था पर सवाल उठा रहे है तो वही दूसरे तरफ पार्टी के प्रदेश महासचिब  मनोज झा जी ने राजीव प्रताप रूढ़ी को आड़े हाथ लिया उन्होंने राजीब रूडी जी  के स्पा बिल मामला से लेकर नीतीश कुमार जी के  ट्विटर मामला तक को जम कर उछाला । 

आईये सुनते है जाप के प्रदेश के महासचिब मनोज कुमार झा जी ने क्या बोला.... 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top