यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, अप्रैल 29, 2021

बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में 100 और बेड चालू हो जाएंगे,सभी ऑक्सीजन की सुविधा से लैस होंगे

 बिहार के बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में डीआरडीओ द्वारा संचालित कोविड अस्पताल में कल 100 और बेड चालू हो जाएंगे। ये सभी ऑक्सीजन की सुविधा से लैस होंगे। पाटलिपुत्र से लोकप्रिय सांसद माननीय रामकृपाल यादव जी ने देश के गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी से अनुरोध कर बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में डीआरडीओ के अधीन संचालित किए जाने की स्वीकृति दिलाई थी। लेकिन, कुछ कारणों से यहां अब तक मात्र 50 बेड ही शुरू हो पाया है। शेष 450 बेड को शुरू कराने के लिए माननीय सांसद महोदय लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने पटना के डीएम से वार्तालाप की। डीएम ने कल स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर 100 और बेड चालू कराने का आश्वासन दिया। सांसद महोदय के प्रयास को देखते हुए मुझे पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र ही यहां कोरोना मरीजों के लिए सभी 500 बेड शुरू कर दिए जाएंगे। जिससे कोरोना के खिलाफ जंग में काफी सहूलियत होगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top