बिहार की राजधानी पटना के दीघा आशियाना रोड स्थित दी स्कॉलर एबोड़ स्कूल की 10वी की छात्रा शगुन सिंह ने बिहार का परचम लहराते हुए 19वी जूनियर विसु चैंपियन मे गोल्ड मैडल का ख़िताब जीत कर राज्य का नाम रोशन कर दी....
पटना के कुर्जी रोड निवासी पिता सूरज कुमार ही शगुन सिंह के कोच के तौर पर 10 सालो से ट्रैनिग दे रहे है....बेटी की उपलब्धि पर गर्व करते हुए पिता ने ख़ुशी जाहिर करते हुए SCHOLARS ABODE SCHOOL की प्राचार्य डॉ बी प्रियम को धन्यवाद दिए, वही स्कूल की प्राचार्य डॉ बी प्रियम व मैनेजिंग डायरेक्टर राणा राहुल सिंह ने शगुन को पुरस्कृत कर बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना दी....
इनपुट..विक्की सिंह राणा, प्लस न्यूज़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें