पटना के मौर्या होटल में इवेंटजीक मीडिया के द्वारा बिहार टॉक का आयोजन हुआ..कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया ! इस कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता के रूप में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्य अतिथि तारकेश्वर प्रसाद उप मुख्यमंत्री बिहार , अति विशिष्ट अतिथि मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री ,अशोक चौधरी भवन निर्माण मंत्री , आलोक रंजन झा मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं सम्राट चौधरी मंत्री पंचायती राज मंत्री ,नीरज सिंह बब्लू,विकास वैभव,सहित दर्जनों समाजसेवी व सेलिब्रिटी उपस्थित रहें.....
कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज एवं प्रायोजक राहुल कुमार सिंह सीएमडी अंशुल होम एवं सहप्रायोजक अजय सिंह सीएमडी आशीर्वाद की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरुआत हुई ! वहीं दूसरी ओर बिहार टॉक का विषय प्रगतिशील बिहार ,विकसित बिहार रखा गया ! जिसमें पूरे विश्व के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली 25 बिहारी को अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान से सम्मानित किया गया !जिसमें विपी सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर सवेरा कैंसर हॉस्पिटल ,डाॅ बी प्रियम,स्काॅलर अबोड,रीता सिंह,कांग्रेस नेत्री,मृत्युंजय सिंह,अध्यक्ष बिहार पुलिस मेंस एसोएिषन, डॉक्टर निशीकांत कुमार डायरेक्टर मेडिवर्सल हास्पीटल अशोक कुमार सिंह परंपरा फाउंडेशन ए डॉक्टर निम्मी रानी डायरेक्टर.दृष्टिकुंज नेत्रालयए मुकेश कुमार हिस्सरिया फाउंडर मां वैष्णो देवी सेवा समितिए को कार्यक्रम के उद्घाटन करता मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया...........Live News
शनिवार, मार्च 20, 2021
पटना के मौर्या होटल में इवेंटजीक मीडिया के द्वारा बिहार टॉक का आयोजन हुआ
Labels:
breakingnews
Hindi
patna
patna
Labels:
breakingnews,
Hindi,
patna
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें