पटना के खगोल स्थित क्राइस्ट चर्च डायोसिस स्कूल खगौल के प्राचार्य पवन अग्रवाल पर धोखाधड़ी करने के मामले पर खगौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है प्राथमिक, डायोसिस एजुकेशन सोसाइटी के सचिव के द्वारा 2 मार्च को दर्ज कराई गई वर्सेस चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के अंतर्गत स्कूल खगौल चर्च परिसर में चल रहा है प्राथमिकी में कहा गया है कि स्कूल के प्राचार्य पवन अग्रवाल द्वारा वित्तीय अनियमितता करने और प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करने की सोसाइटी को सूचना प्राप्त हुई है इसके बाद प्राचार्य को कार्यकारिणी समिति द्वारा 22 फरवरी 2021 को कार्य करने मुख्य कार्यालय भागलपुर में बुलाया गया लेकिन प्रचार द्वारा टालमटोल किया गया मामले को गंभीरता से लेते हुए fir करने के द्वारा बैंक अकाउंट को भी बंद कर दिया गया वहीं वही चर्च के पादरी रेवरेन मनोज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कमेटी के द्वारा बनाए गए प्राचार्य पवन अग्रवाल अब क्राइस्टचर्च डायवर्सन खगौल स्थित स्कूल को हड़पना चाहते हैं और अपने स्कूल में किसी को भी अंदर घुसने नहीं दे रहे हैं यहां तक कि पादरी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.......
इनपुट..राज कृष्णन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें