समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के नयानगर बखरी ढाला 10 नंबर गुमटी के समीप हादसा हुआ हैं ।बताया जा रहा हैं कि ट्रेन और जेसीबी में जोरदार टक्कर हो गयी थी जिससे जेसीबी के परखच्चे उड़ गए। साथ ही ट्रेन के इंजन को भी नुकसान पहुँचा हैं, घटना में जेसीबी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया हैं जिसको स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज अभी जारी हैं । वही समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वतीचंद्र ने फोनिक माध्यम से बताया कि जानकी एक्सप्रेस रोसरा में एक जेसीबी से टकरा गई थी जिसके कारण जेसीबी समेत ट्रेन इंजन को भी नुकसान पहुंचा ...हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जेसीबी के ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
Live News
शनिवार, मार्च 06, 2021
समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के नयानगर बखरी ढाला 10 नंबर गुमटी के समीप हादसा हुआ
Labels:
breakingnews
Hindi
samastipur
samastipur
Labels:
breakingnews,
Hindi,
samastipur
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें