राजधानी पटना के आयकर गोलंबर स्थित विद्यापति भवन में परशुराम सेवा संगठन द्वारा राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के ब्राह्मण मंत्रियों और विधायकों को सम्मानित किया गया आपको बता दें कि ब्राह्मण समाज ने बिहार के मंत्रि संजय झा और आलोक रंजन के साथ साथ जदयू विधायक अमरेंद्र पांडे और बीजेपी विधायक विनोद नारायण झा के साथ - साथ अन्य बिधायको को भी सम्मानीत किया वही मीडिया से बात करते हुए सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने कहा की चुनाव जीतने के बाद यह सम्मान समारोह रखा गया है , बिहार की प्रगति मे इस समाज का भी योगदान रहा है और वही बीजेपी विधायक विनोद नारायण झा कहा कि सम्मान पाना गर्व की बात है और यह समाज की संस्था समाज के बेहतरी के लिए है....
इनपुट.. राज कृष्णन, प्लस न्यूज़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें