बिहार का तीसरा दी बेकरी बाॅक्स का उद्घाटन पटनाासिटी के झाउगंज में हुआ,,षाॅप के प्रोपराइट ने कैलाष और रोहन झुनझुनवाला ने उद्घाटना के मौके पर मीडिया केा संबोधित करते हुए बताया कि इस क्षेत्र मे एक भी दूकान इस तरह का नही था जिसके बाद इसे खोलने का फैसला किया गया,,यहां पर ग्राहको के लिए सभी तरह के मिठाई और स्नैक्स उपलबध है साथ ही होम डिलीवरी की सुविधा भी दी गई है,इस मौके पर अमित और सतीष अग्रवाल भी मौजूद रहे.....
इनपुट-राज कृष्णन ,प्लस न्यूज,पटना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें