उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के पार्टी पदाधिकारियों के साथ आज दिल्ली में संपन्न बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री आर.सी.पी. सिंह ने कहा कि पार्टी ने दूसरे राज्यों में अपने विस्तार को अमली जामा पहनाना आरंभ किया है और इसी के तहत पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी ...उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी के लिए अपार संभावनाएं हैं और जरूरत इस बात की है कि हम अपनी ताकत को पहचानें और उसके अनुरूप कदम उठाते हुए चुनावों में सफलता हासिल करें ...देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन के विस्तार को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों के साथ संपन्न बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय महासचिव श्री आफाक़ अहमद खान, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री अनूप सिंह पटेल, प्रधान महासचिव श्री सुशील कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद त्यागी, श्री पाराश,श्री शैलेन्द्र प्रसाद, श्री हरिशंकर पटेल, श्री भरत पटेल, युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद पटेल, श्री रमेश उपाध्याय,मीडिया प्रभारी श्री मनीष नंदन, उपाध्यक्ष श्री जयवीर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री अमर सिंह कटिआर, श्री सतीश सचान, श्री हरिचन्द्र पटेल भी मौजूद थे | बैठक में प्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई....आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष को बूथ कमेटी, न्याय पंचायत कमेटी, विधानसभा कमेटी, विधानसभा प्रभारी जिला कमेटी, लोकसभा प्रभारी कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है । इसी क्रम में 12 फरवरी 2021 को फिर से एक बैठक राष्ट्रीय कार्यालय में होगी|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें