यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, फ़रवरी 06, 2021

बिग बॉस 14 में इन दिनों खूब बवाल मचता दिख रहा

 बिग बॉस 14 में इन दिनों खूब बवाल मचता दिख रहा है और इससे अब शो के होस्ट सलमान खान भी काफी नाराज दिख रहे हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते दिख रहे हैं. यानी, इस वीकेंड का वार में सलमान खान तमाम घरवालों को सबक सिखाने वाले हैं. इस वीडियो में सलमान खान घरवालों से बात करते हुए उन्हें फटकार लगाते दिख रहे हैं. इसके अलावा वह राखी सावंत को घर से बाहर का रास्ता भी दिखाने वाले हैं. बीते एपिसोड्स में राखी की बत्तमीजियों को देखते हुए सलमान उनकी क्लास लगाने वाले हैं.






सलमान खान इस वीडियो में निक्की तंबोली के राखी सावंत के मेकअप को 'लोखंडवाला ब्रांड' कहने पर भी नाराज दिख रहे हैं. सलमान कहते हैं- 'लोखंडवाला, रहते कहां हो आप लोग. क्या चांद से आए हो आप लोग? भाड़ में गया कॉन्टेंट. क्यों सुनाई देता है इस सीजन में कि कॉन्टेंट के लिए होता है. क्या मैं ये कॉन्टेंट के लिए कर रहा हूं. जो हरकतें हो रही हैं घर के अंदर, आप लोग बोल रहे हैं और वही हम दिखा रहे हैं.' इसी बीच जब राहुल वैद्य सलमान खान से सॉरी कहते हैं तो सलमान उन्हें भी शटअप कहकर चुप करा देते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top