पटना जिले के मोकामा टाल अंतर्गत घोसवरी प्रखंड की महिला प्रखंड विकास पदाधिकारी पर जानलेवा हमला हुआ है. असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले में बीडीओ गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं. घायल बीडीओ का उपचार घोसवरी पीएचसी में कराया जा रहा है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. घोसवरी प्रखंड की महिला प्रखंड विकास पदाधिकारी कामिनी देवी पर कार्यालय के बाहर ही हमला किया गया. बीच-बचाव करने आए निजी चालक सुनील कुमार पर भी असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. मिल रही जानकारियों के अनुसार पैक्स अध्यक्ष नामांकन में स्क्रूटनी का काम चल रहा था. उसके पश्चात बीडीओ अपने चेंबर से बाहर आई तो गुंडों ने उन पर हमला कर दिया.इस मामले में कुर्मीचक पंचायत के सरपंच मनोज यादव को हिरासत में लिया गया है...
इनपुट-राज कृष्णन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें