जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में अब बिहार एक पिछड़ा राज्य नहीं रहा है। अब बिहार देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाला राज्य बन गया है। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार ने स्वास्थ्य सुधार, टीकाकरण, शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार किया है। राज्य के हर क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है.. प्रसाद ने कहा कि 2005-06 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में औसतन हर माह 39 मरीज आते थे वही 2019-20 में मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार से अधिक हो गई है। वहीं अगर बात टीकाकरण की हो तो 2005 में राज्य में टीकाकरण मात्र 18ः जो 2018-19 में टीकाकरण बढ़कर 86ः हो गया है। 2005 तक राज्य के 12.5ः बच्चे स्कूल से बाहर थे, जबकि आज 1ः से भी कम बच्चे स्कूलों से बाहर हैं। 2005 में जहां शिक्षा का सालाना बजट 4,366 करोड़ था जो साल 2020 में बढ़कर 33,191 करोड़ हो गया। 1990 से 2005 के बीच बिहार में शिक्षा का पर कुल 34,559 करोड रुपए खर्च किए गए जबकि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में 15 वर्षों के कार्यकाल में 2,61,565 करोड रुपए खर्च किए गए।
इनपुट-राज कृष्णन,पटना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें