विधानमंडल में बजट सत्र के छठे दिन की शुरूआत मजदूरों के 12 घंटे काम कराने के मुद्दे से किया गया। माले विधायकों ने सदन परिसर में इस संबंध में विरोध जाहिर करते हुए केंद्र सरकार से इस नए आदेश को वापस लेने की मांग की है। इस दौरान माले विधायकों ने स्कूलों में काम करनेवाले रसोइयों का भी मुद्दा उठाया और उनकी जल्द बहाली करने की मांग की हैण्ण् माले विधायकों ने कहा कि स्कूलों में काम करनेवाले लोगों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। एनजीओ को बढ़ावा देने के नाम पर उन्हें काम से हटाने की साजिश रची जा रही है। विधायकों ने मांग की है कि सभी रसोइयों और आशा कार्यकर्ता को नियमित मानदेय मिलना चाहिए। आज उन्हें बंधूआ मजदूर से कम पैसा दिया जाता है। इनकी स्थिति सुधारने के लिए सभी को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाना चाहिए।
Live News
शुक्रवार, फ़रवरी 26, 2021
माले विधायकों ने स्कूलों में काम करनेवाले रसोइयों का भी मुद्दा उठाया
Labels:
breakingnews
Hindi
patna
patna
Labels:
breakingnews,
Hindi,
patna
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें