जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह के समक्ष आज पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्री विनय मिस्त्री के नेतृत्व में बढ़ई समाज के लगभग 150 लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर जदयू परिवार में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि बढ़ई समाज के लोग सृजन और निर्माण के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि जैसे इस समाज के लोगों के हुनर से लकड़ी का चरित्र और संस्कार बदल जाता हैए वैसे ही आप ठान लें तो समाज की तस्वीर भी बदल सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि अपने हुनर को नई तकनीक से भी जोड़ें। बढ़ई समाज के लोग उद्यमिता विकास की योजनाओं का भी लाभ लें। बिहार सरकार उद्योग लगाने के लिए 5 लाख सब्सिडी और 5 लाख इंटरेस्ट फ्री लोन दे रही है। इस मौके पर श्री विनय मिस्त्री ने कहा कि बढ़ई समाज के लोगों की अगर सही मायने में किसी ने चिन्ता की है तो वे श्री नीतीश कुमार हैं। बढ़ई समाज के लोगों को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कर उन्होंने ऐतिहासिक कार्य किया है।
Input--राज कृष्णन.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें