पेट्रोल और डीजल के मूल्य में बृद्धि के बाद अब घरेलु गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर आम जनता में खासा आक्रोश है ! बही गैस सिलेंडर के मूल्य में हुए वृद्धि के विरोध में पटना सिटी के खाजेकला स्थित बौली मोड़ के पास आम जनता और राजद नेता व कार्यकर्ताओ ने अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा किया , साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की और बढे हुए मूल्य को बापस लेने की मांग की ! इस मौके पर राजद नेता बलराम चौधरी का कहना था की केंद्र की सरकार जुमलेबाज सरकार है, जनता पहले से ही महगाई की मार झेल रही है ,ऊपर से घरेलु गैस सिलेंडर के मूल्य में हो रहे बेतहाशा वृद्धि कर जनता को महंगाई की आग में झोक दिया है..
input--राज कृष्णन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें