राजधानी में सम्पत्ति विवाद को लेकर जालान परिवार फिर एक बार आमने-सामने आ गये हैं । इतिहास की पहचान कराने वाला ऐतिहासिक किला हाउस में गोलीबारी व मारपीट की घटना हुई हैं । इसमें राजीव कुमार नामक किराना दुकानदार सहित आधा दर्जन जख्मी हुये हैं । पुलिस मारपीट की बात को तो स्वीकार कर रही है लेकिन गोलीबारी से इंकार कर रही हैं । दो दिन पूर्व ही किला हाउस के म्यूजियम का ताला तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इसमें हीरा कारोबारी रवि जलान के मैनेजर ने बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया था। एफआईआर के लिए थाने में मैनेजर राजीव कुमार ने जो आवेदन दिया है उसमें दो करोड़ रूपये चोरी का आरोप लगाया गया हैं । इसमें करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया हैं । इस संबंध में पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रही है बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी किला हाउस में आएं थे । एक-दूसरे पक्ष फंसाने का की बात कहं रहे है। मालूम हो की अभी 6 माह पहले भी रवी जलान व मनोहर जलान के बीच मारपीट हुई थी । इसको लेकर दोनों पक्षों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया था।
report by---राज कृष्णन,प्लस न्यूज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें