बिहार में पूर्ण
शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी राजधानी पटना में अवैध शराब का कारोबार लगातार
जारी है। आये दिन पटना पुलिस द्वारा शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती है फिर भी शराब
कारोबारी अवैध शराब के कारोबार करने से बाज नही आ रहे है। ताजा मामला पटनासिटी के
आलमगंज थाना क्षेत्र का है जहां जल्ला रोड स्थित मलिया महादेव के समीप देसी शराब
से भरा पियागो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद पियागो गाड़ी चालक गाड़ी
छोड़कर फरार गया। वही गाड़ी पलटने से रोड पर देसी शराब का पैकेट फटकर बहने लगा।
सूत्रों की माने तो स्थानीय लोगों की नज़र पड़ते ही देसी शराब लूटने की होड़ मच गई।
वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची आलमगंज थाना की पुलिस ने पियागो गाड़ी और भाड़ी
मात्रा में देसी शराब को बरामद कर जांच में जुट गई है....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें