बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आज जदयू के लिए चुनावी शंखनाद करते हुए नितीश कुमार ने वर्चुअल रैली के जरिए बिहार की जनता को संबोधित किया। वही वर्चुअल रैली के लिए जदयू कार्यकर्ताओं ने पटनासिटी के शहीद भगत सिंह चौक पर प्रोजेक्टर लगाया जहां सैकड़ों की तादात में जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का सम्बोधन को जन जन तक पहुँचाया। वही जदयू कार्यकर्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो 7 निश्चय का वादा किया था वो सभी पूरा कर जनता के प्रति समर्पित कर दिया। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में युवा वर्ग भी नीतीश कुमार के साथ है और इस बार भी जदयू पार्टी की जीत होगी और फिर से बिहार में विकास की लहर दौड़ उठेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें