बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख बिल्कुल नजदीक है, ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने RJD पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली एम्स में भर्ती रघुवंश प्रसाद सिंह ने 38 शब्दों के संदेश के साथ RJD का अपना 32 साल पुराना साथ छोड़ दिया.RJD के पूर्व उपाध्यक्ष ने लालू प्रसाद यादव को संबोधित करते हुए लिखा, ‘जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं. गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद सिंह RJD के उन चुनिंदा नेताओं में से हैं, जिन्होंने पार्टी को बुलंदी पर पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की है. जब लालू यादव संसद में नहीं थे, तब उन्होंने ही लोकसभा में पार्टी की आवाज को मजबूत किया.
बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह राजद में रामा सिंह की एंट्री की खबरों को लेकर नाराज चल रहे थे....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें