मधुबनी में बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन
ने जयनगर से लेकर झंझारपुर तक कमला नदी के दोनों तटबंधों पर चौकसी बढ़ा दी है. इसके अलावा तटबंध के किनारे बसे गांवों
में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.साथ ही किसी भी तरह की अनहोनी का सामना
करने के लिए नाव, मोटरवोट
और लाइफ जैकेट के साथ एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है. मधुबनी के
डीएम निलेश रामचंद्र देउरे का कहना है कि एसडीआरएफ की 40 सदस्यीय टीम पहले से मधेपुर प्रखंड स्थित कोसी प्रभावित
इलाके में तैनात थी. लेकिन कमला नदी में बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए जिला
प्रशासन ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से एसडीआरएफ की 2 और कंपनियों के साथ 4 मोटरवोट
की मांग की थी जिसे विभाग ने स्वीकृति दे दी है.
Live News
बुधवार, जुलाई 08, 2020
मधुबनी में बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है
Labels:
breakingnews
Hindi
madhubani
madhubani
Labels:
breakingnews,
Hindi,
madhubani
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें