यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, जून 12, 2020

राज्य में बिगड़ते लाॅ एण्ड आॅर्डर को लेकर पीआईएल एक्सपर्ट मणिभूषण प्रताप सेंगर पटना हाईकोर्ट मे पीआईएल दायर करेंगे


एडीजी अमित कुमार ने सभी डीएम, एसपी और रेल एसपी को पत्र लिखकर कहा था कि भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आने से राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ सकती है. इसका असर भी अब दिखना शुरू हो गया है और हो भी क्यूँ नहीं जब ADG ने ही राज्य की बढ़ती घटना पर सभावना व्यक्त कर दी.....ताज़ा मामला पटनासिटी का है जहाँ एक के बाद एक कई घटना सामने आ रहा है, अगमकुआं थाना क्षेत्र से मछली कारोबारी से 81 हज़ार की लूट का मामला हो या फिर मेहंदीगंज मे एक युवक को गोली मारने का मामला या फिर बाईपास थाना क्षेत्र मे प्रिंट मीडिया के कर्मी से 60 हज़ार की लूट का मामला हो... एक के बाद एक कई घटना हो रही है लेकिन पुलिस की कोसिस जारी है, एक भी आपराधिक घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ..... पटना सहित पूरे बिहार में हत्या,लूट,जमीन कब्जा,पुलिस द्वारा प्रताड़ना का मामला लगातार सामने आ रहा है लेकिन पुलिस महकमा चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठी है..राज्य मे बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर पटना हाई कोर्ट के PIL एक्सपर्ट  मणि भूषण प्रताप सेंगर ने अब पटना हाई कोर्ट मे जनहित याचिका दायर कर सकते है आप को बता दें की इसके पहले भी विधि व्यवस्था को लेकर जनहित याचिका दायर कर चुके है….
ब्यूरो रिपोर्ट राज कृष्णन
प्लस न्यूज़ पटना
                                                   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top