कोरोना संक्रमण को लेकर सहरसा जिले में प्रतिदिन नए मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। संक्रमण का खतरा प्रतिदिन बढता ही जा रहा है । जबकि सकुन की बात यह है कि कोरोना संक्रमित आधे से अधिक मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। वहीं कुल 46 मरीजों का इलाज आइसोलेशन सेंटर में चल रहा है। गुरुवार को आये जांच रिपोर्ट में सात नये कोरोना पोजेटिव मरीज मिले हैं। जिससे कुल एक्टिव 46 मामले हो गये हैं जबकि छह मरीज स्वास्थ्य होकर घर भेजे गए हैं। अबतक कुल 63 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिले में नौ नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। जिन्हें इलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें